1 जनवरी 2025 से आपके जीवन में क्या-क्या बदलेगा, पढ़ लीजिए ये अहम खबर

जनवरी 2025 से कई नए नियम भी लागू हो रहे हैं, जिनका असर हर किसी की जेब, घर और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा। पेंशन, बैंकिंग, लोन, ऑनलाइन पेमेंट, जीएसटी, शेयर बाजार, वीजा प्रक्रिया और अन्य क्षेत्रों में ये बदलाव किए गए हैं।

author-image
Ravi Singh
New Update
What change your life 1 January 2025

What change your life 1 January 2025 Photograph: (the sootr )

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

New Delhi : नया साल दस्तक देने को है। हर कोई नव वर्ष के आगमन की खुशी में झूम रहा है। इस बीच 1 जनवरी 2025 से कई नए नियम भी लागू हो रहे हैं, जिनका असर हर किसी की जेब, घर और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा। ये बदलाव पेंशन, बैंकिंग, लोन, ऑनलाइन पेमेंट, जीएसटी, शेयर बाजार, वीजा प्रक्रिया और अन्य क्षेत्रों में किए गए हैं।

आइए, इन बदलावों के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं...

1. पेंशन निकालने के लिए नया नियम

ईपीएफओ पेंशनर्स के लिए नए साल से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब पेंशनभोगी अपनी पेंशन राशि किसी भी बैंक से निकाल सकते हैं। इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी। नई व्यवस्था का लाभ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित देशभर के 78 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा। यह कदम पेंशन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए उठाया गया है।

2. UPI 123 पे की सीमा में वृद्धि

फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बड़ा फैसला लिया है। UPI 123 पे के जरिए अब 10,000 रुपए तक का भुगतान किया जा सकेगा। पहले यह सीमा 5,000 रुपए थी। यह सुविधा खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे दुकानदारों के लिए फायदेमंद होगी, जहां स्मार्टफोन और इंटरनेट की पहुंच सीमित है।

3. किसानों को बिना गारंटी 2 लाख तक का लोन

नए साल में किसानों को आर्थिक राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने बिना गारंटी लोन की सीमा को बढ़ा दिया है। पहले यह सीमा 1.6 लाख रुपए थी, जिसे अब बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया गया है। यह कदम आरबीआई ने उठाया है और इससे छोटे व सीमांत किसानों को अपनी जरूरतें पूरी करने में मदद मिलेगी।

4. GST पोर्टल पर सुरक्षा के नए नियम

GST पोर्टल पर फर्जीवाड़ा रोकने और इसे अधिक सुरक्षित बनाने के लिए नए बदलाव किए जा रहे हैं। टैक्स पेयर्स यानी करदाताओं के लिए अब मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) अनिवार्य होगा। 180 दिन से पुराने ई-वे बिल (ईडब्ल्यूबी) नहीं बनाए जा सकेंगे। यह बदलाव छोटे और बड़े व्यापारियों को अधिक पारदर्शिता के साथ काम करने में मदद करेगा।

5. अमेरिका और थाईलैंड वीजा प्रक्रिया में बदलाव

अमेरिकी दूतावास ने भारतीय गैर-अप्रवासी वीजा आवेदकों के लिए राहत भरी खबर दी है। अब बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के वीजा अपॉइंटमेंट को पुनर्निर्धारित यानी Reschedule किया जा सकेगा। यदि दूसरी बार Reschedule करना है तो आवेदन और भुगतान प्रक्रिया फिर करनी होगी। थाईलैंड वीजा के लिए अब भारतीय नागरिकों को ई-वीजा की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे प्रक्रिया तेज और आसान बनेगी।

6. शेयर बाजार के नए नियम

फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) ट्रेडिंग में नए बदलाव किए गए हैं, इसके तहत मासिक (Monthly) एक्सपायरी अब शुक्रवार के बजाय मंगलवार को होगी। तिमाही और छमाही कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी भी महीने के आखिरी मंगलवार को तय होगी। यह बदलाव ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए रणनीतियां बदलने की आवश्यकता को दर्शाता है।

7. FD और NBFC के नियमों में बदलाव

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) से जुड़े नियमों में भी संशोधन किया गया है। डिपॉजिट लेने के नियमों को सख्त किया जाएगा। लिक्विड एसेट का निश्चित प्रतिशत बनाए रखना अनिवार्य होगा। डिपॉजिट का बीमा कराना और आपातकालीन स्थिति में राशि वापस करने के नियम बदले जाएंगे। ये बदलाव ग्राहकों को सुरक्षित और पारदर्शी सेवाएं प्रदान करने के लिए लागू किए गए हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

पासपोर्ट agriculture news Bank News हिंदी न्यूज UPI 2025 2025 Holiday