/sootr/media/media_files/2026/01/04/whatsapp-ghost-pairing-cyber-scam-cert-in-alert-2026-01-04-14-31-09.jpg)
भारत में वॉट्सएप सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं, बल्कि हमारी डिजिटल लाइफ का हिस्सा बन चुका है। 'वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू' के अनुसार, भारत में वॉट्सएप यूजर्स की संख्या 85 करोड़ से ज्यादा हो गई है। इसका फायदा अब साइबर अपराधी उठा रहे हैं। हाल ही में भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने एक गंभीर चेतावनी जारी की है।
इस नई ऑनलाइन ठगी को ‘घोस्ट पेयरिंग’ (WhatsApp Ghost Pairing) नाम दिया गया है। यह स्कैम इतना खतरनाक है कि हैकर को आपके अकाउंट का एक्सेस पाने के लिए ओटीपी (व्हाट्सएप स्कैम) या पासवर्ड की भी जरूरत नहीं होती।
क्या है वॉट्सएप घोस्ट पेयरिंग स्कैम?
यह एक नया साइबर फ्रॉड है, जिसमें वॉट्सएप के 'डिवाइस लिंकिंग' फीचर का गलत इस्तेमाल होता है। आमतौर पर, हम इसे लैपटॉप या अन्य डिवाइस पर वॉट्सएप चलाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
घोस्ट पेयरिंग में, हैकर आपके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके बिना किसी ऑथेंटिकेशन के आपके अकाउंट को अपने डिवाइस से जोड़ लेते हैं। एक बार लिंक हो जाने के बाद, आपका वॉट्सएप अकाउंट हैकर (Cyber Hacking) के फोन या कंप्यूटर पर भी दिखने लगता है। और सबसे खतरनाक बात यह है कि आपको इसका पता भी नहीं चलता।
ये भी पढ़ें...राजस्थान स्कूटी योजना में छात्राओं के लिए सुनहरा मौका, अभी करें अप्लाई
कैसे काम करता है यह स्कैम?
भरोसा जीतना: आपको किसी जान-पहचान वाले के नंबर से मैसेज आता है (जिसका अकाउंट पहले ही हैक हो चुका हो)।
उकसाना: मैसेज में "क्या यह फोटो आपकी है?" या "आप इस वीडियो में दिख रहे हैं" जैसा लिंक भेजा जाता है।
फर्जी पेज: जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं, एक फर्जी वेरिफिकेशन पेज (Fake Verification Page) खुलता है जो बिल्कुल वॉट्सएप या फेसबुक जैसा दिखता है।
साइलेंट लिंकिंग: इसी दौरान बैकग्राउंड में हैकर आपके नंबर के जरिए डिवाइस लिंक करने की रिक्वेस्ट भेजता है और आपके क्लिक करते ही वह सफल हो जाती है।
ये भी पढ़ें...रोमांस स्कैम बना ठगी का नया तरीका, पहले मोहब्बत दिखाएंगे और जेब काटकर ले जाएंगे
घोस्ट पेयरिंग से क्या-क्या खो सकते हैं आप?
निजी चैट (Private Chats): आपके पुराने और नए सभी मैसेज हैकर पढ़ सकता है।
मीडिया फाइलें (Media Files): आपकी गैलरी की फोटो और वीडियो जो वॉट्सएप पर आए हैं।
कॉन्टैक्ट लिस्ट (Contact List): आपके सभी संपर्कों की जानकारी।
गलत इस्तेमाल: आपकी पहचान का उपयोग करके आपके दोस्तों से पैसे मांगना या अश्लील चीजें भेजना।
स्कैम से बचने के लिए तुरंत करें ये चीजें
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/04/scam-preventing-tips-2026-01-04-13-53-40.jpg)
1. टू-स्टेप वेरिफिकेशन चालू करें (Enable Two-Step Verification)
यह सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत है। अगर हैकर आपका अकाउंट लिंक करने की कोशिश भी करेगा, तो उसे आपके द्वारा सेट किया गया 6-अंकों का पिन (PIN) चाहिए होगा, जो उसके पास नहीं होगा।
2. लिंक्ड डिवाइसेज की नियमित जांच
अपने वॉट्सएप की सेटिंग्स में जाएं और 'Linked Devices' पर क्लिक करें। अगर वहां आपको कोई ऐसा डिवाइस (जैसे Windows, Chrome या macOS) दिखे जिसे आपने लिंक नहीं किया है, तो उसे तुरंत लॉगआउट (Logout) कर दें।
3. 'घबराहट' में कोई फैसला न लें
स्कैमर्स अक्सर "इमरजेंसी" या "जल्दबाजी" पैदा करने वाले मैसेज भेजते हैं। अगर कोई दोस्त पैसे मांग रहा है या कोई लिंक भेज रहा है, तो पहले उसे सामान्य कॉल करके पुष्टि जरूर करें।
4.अपरिचित लिंक (Unknown Links) पर कभी क्लिक न करें
5. प्राइवेसी सेटिंग्स (Privacy Settings)केवल 'My Contacts' पर रखें
ये भी पढ़ें...बढ़ते डिजीटल युग में Cyber Law बन रहा है डिमांडिंग करियर, आप भी कर सकते हैं शुरूआत
अगर आप शिकार हो जाएं तो क्या करें?
तुरंत लॉगआउट करें: सेटिंग्स में जाकर सभी अनजान डिवाइसेज को हटा दें।
PIN बदलें: अपना टू-स्टेप वेरिफिकेशन पिन बदलें।
अपडेट करें: अपने दोस्तों और परिवार को सूचित करें कि आपका अकाउंट हैक हो गया है ताकि वे किसी झांसे में न आएं।
शिकायत दर्ज करें: नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल http://www.cybercrime.gov.in/ पर शिकायत करें या 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें।
ये भी पढ़ें...डिजिटल अरेस्ट कर 57 लाख की साइबर ठगी, आरोपी को यूपी से दबोचा
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us