रोमांस स्कैम बना ठगी का नया तरीका, पहले मोहब्बत दिखाएंगे और जेब काटकर ले जाएंगे

मध्यप्रदेश में साइबर ठगी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, अब ठगों का नया तरीका रोमांस स्कैम के रूप में सामने आया है। इसमें लोग ऑनलाइन प्रेम का झांसा देकर उनके पैसे ठग रहे हैं।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
romance-scam-madhya-pradesh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश में साइबर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, अब ठगी का एक नया तरीका सामने आया है। इसे रोमांस स्कैम (Romance Scam) कहा जा रहा है।

पहले डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) और अन्य साइबर ठगी के मामलों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया गया था। वहीं, अब ठगी का तरीका बदल चुका है। ठग अब ऑनलाइन रोमांस के जरिए लोगों को फंसाने और उनके पैसों को हड़पने लगे हैं।

मध्यप्रदेश साइबर सेल (Cyber Cell) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, रोमांस स्कैम की वजह से पिछले पांच महीनों में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की गई है।

एक साल में 100% इजाफा

साइबर ठगों का ये तरीका सबसे प्रभावी साबित हो रहा है। इसमें हर महीने लगभग 40 करोड़ रुपए की ठगी इस स्कैम के जरिए हो रही है।

आंकड़ों के अनुसार, मध्यप्रदेश में कुल साइबर ठगी के 40 से 50 प्रतिशत मामले रोमांस स्कैम से जुड़े हुए हैं। बीते साल की तुलना में इस प्रकार की ठगी में 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो एक चौंकाने वाला तथ्य है।

ये खबर भी पढ़िए...साइबर ठगी का एंड, अब RBI Sachet Portal करेगा आपकी मदद, जानें कैसे करें शिकायत

क्या है रोमांस स्कैम?

रोमांस स्कैम की प्रक्रिया बड़ी सरल है। ठग एक कथित प्रेमी या प्रेमिका बनकर इंटरनेट के जरिए किसी से दोस्ती शुरू करते हैं। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार और रोमांस में बदल जाती है। फिर ठग पैसे का लालच देते हैं और कभी-कभी छोटे मुनाफे का दिखावा भी करते हैं। जब पीड़ित व्यक्ति बड़ी रकम निवेश करता है, तो ठग गायब हो जाते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश में रोमांस स्कैम के रोजाना 20 से 30 शिकायतें आती हैं। जनवरी से अक्टूबर तक करीब 35 हजार शिकायतों में से 15 हजार से ज्यादा मामले रोमांस स्कैम के थे।

ये खबर भी पढ़िए...एमपी साइबर ठगी का नया जाल: आपके व्हाट्सएप और बैंक अकाउंट की सुरक्षा खतरे में, जानें कैसे

रोमांस स्कैम के आंकड़े

  • 1.33 करोड़ रुपए प्रतिदिन रोमांस स्कैम के माध्यम से गंवाए जा रहे हैं।

  • जून से अक्टूबर तक 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी हो चुकी है।

  • प्रतिदिन 20 से 30 रोमांस स्कैम की घटनाएं सामने आ रही हैं।

  • प्रदेश में होने वाली ऑनलाइन फाइनेंशियल ठगी का 40-50 प्रतिशत रोमांस स्कैम से जुड़ा है।

  • पिछले साल के मुकाबले रोमांस स्कैम में 100% इजाफा हुआ है।

ये खबर भी पढ़िए...BHEL के रिटायर्ड अधिकारी के साथ साइबर ठगी, दो महीने रखा डिजिटल अरेस्ट, निर्मला सीतारमण के नाम पर लाखों लूटे

एक चौंकाने वाला उदाहरण

वहीं, रोमांस स्कैम का एक चौंकाने वाला मामला भी सामने आया है। एक पीड़ित ने बताया कि पहले एक लड़की ने पॉलिसी के बारे में जानकारी लेने के लिए उसे फोन किय था। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ते-बढ़ते प्यार में बदल गई।

फिर लड़की ने उसे एक ऐप में 3.17 करोड़ रुपए का निवेश करने के लिए राजी किया। वहीं, ऐप पर 82 करोड़ का मुनाफा भी दिखाया गया था। इसके बाद, एक दिन अचानक लड़की गायब हो गई और इस तरह ठगी का खुलासा हुआ।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: 4 साल में 1054 करोड़ रुपए की साइबर ठगी, पुलिस केवल 1 करोड़ 90 लाख ही दिला पाई वापस

ठगी से बचने के उपाय

  • सोशल मीडिया पर किसी से दोस्ती कर, झांसे में आकर निवेश न करें।

  • किसी से व्यक्तिगत या फाइनेंशियल जानकारी या फोटो शेयर न करें।

  • अनजान नंबर या डेटिंग ऐप्स से आए मैसेज पर भरोसा न करें।

  • ऐसे शख्स को पैसे न भेजें, जिससे आप कभी मिले न हों।

  • प्रोफाइल की सच्चाई की जांच करें और प्यार/शादी की बातों से बचें।

  • वीडियो कॉल में अजीब हरकतों पर ध्यान दें, जैसे पलक न झपकना।

  • अगर कोई आपसे पैसे मांगता है, तो तुरंत सतर्क हो जाएं।

  • धोखाधड़ी के मामले में तुरंत पुलिस, बैंक या डेटिंग ऐप को सूचित करें।

MP News मध्यप्रदेश साइबर ठगी डिजिटल अरेस्ट रोमांस स्कैम मध्यप्रदेश में रोमांस स्कैम मध्यप्रदेश में साइबर ठगी
Advertisment