BHOPAL. आपने 2000 के गुलाबी नोट आखिरी बार कब देखा था...कुछ याद है? याद कीजिए आपने आखिरी बार 2000 रुपए के नोट को छुट्टा कब कराया था। एटीएम से ट्रांजेक्शन के दौरान आपको कब 2000 रुपए का नोट मिला। शायद लंबा वक्त हो गया होगा, क्योंकि 2000 रुपए के गुलाबी नोटों का सर्कुलेशन इन दिनों कम हो गया है। हमारी करेंसी के सबसे बड़े नोट को लेकर सरकार ने संसद में जानकारी भी दी थी। इसके अलावा अपनी वार्षिक रिपोर्ट में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी नोट के सर्कुलेशन में आई कमी की वजह बताई थी।
क्या आरबीआई ने गुलाबी नोट पर प्रतिबंध लगा दिया?
मार्च 2023 में लोकसभा के दौरान सांसद संतोष कुमार ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से 2000 रुपए के नोट को लेकर सवाल पूछे थे। उन्होंने पूछा था- क्या रिजर्व बैंक ने बैंकों पर 2000 रुपए के नोट को एटीएम से जारी करने पर प्रतिबंध लगाया है? अगर हां तो इसकी जानकारी देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने पूछा था कि क्या रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोटों की छपाई बंद कर दी है?
2019-20 के बाद नहीं हुई नोटों की छपाई
सांसद संतोष कुमार के सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- एटीएम में 2000 रुपए के नोट भरने या न भरने के लिए बैंकों को कोई निर्देश नहीं दिया गया है। बैंक कैश वेंडिंग मशीनों को लोड करने के लिए अपनी पसंद खुद चुनते हैं। वो आवश्यकता का आकलन करते हैं। आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2019-20 के बाद से 2000 रुपए के नोट की छपाई नहीं हुई है।
2000 रुपए के नोट का दर्शन हो गया दुर्लभ
दिसंबर 2022 में बीजेपी के नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने भी सर्कुलेशन से गायब हो रहे 2000 रुपए के नोटों को लेकर सवाल पूछा था। उन्होंने सरकार से पूछा था कि मार्केट में गुलाबी रंग के 2000 रुपए के नोटों का दर्शन दुर्लभ हो गया है। एटीएम से भी ये नहीं निकल रहा है। इस वजह से अफवाह है कि अब ये वैध नहीं है।
नोटबंदी के समय जारी हुआ था 2000 रुपए का नोट
रिजर्व बैंक ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में 2000 रुपए के नोट को लेकर बड़ी जानकारी दी थी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20, वित्त वर्ष 2020-21 और वित्त वर्ष 2021-22 में 2000 रुपए के एक भी नोट नहीं छापे गए हैं। इस वजह से बाजार में 2000 रुपए के नोटों का सर्कुलेशन घटा है। बता दें कि नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी के दौरान 2000 रुपए के नोट को रिजर्व बैंक ने जारी किया था।
8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के नोट हुए थे बंद
8 नवंबर 2016 को पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था जिसके बाद से ही देश में पुराने 500 और 1000 रुपए के सभी नोट चलन से बाहर हो गए थे। इन करेंसी की जगह रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे। आरबीआई का मानना था कि बंद होने वाले नोटों की भरपाई 2000 रुपए का नोट जल्द ही कर लेगा। रिपोर्ट के अनुसार, 2000 रुपए के नोट को जारी करने से बाकी नोटों की जरूरत कम पड़ी थी।
पूरी तरह से अभी भी वैध है 2000 का नोट
देश में 2000 के नोट सबसे ज्यादा चलन में वर्ष 2017-18 के दौरान रहे। इस दौरान बाजार में 2000 के 33,630 लाख नोट चलन में थे। जिसका कुल मूल्य 6.72 लाख करोड़ रुपए था। 2021 में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में ये जानकारी दी थी कि पिछले दो साल से 2000 रुपए के एक भी नोट की छपाई नहीं हुई है।