/sootr/media/media_files/gUwFt2sHzOEuyULPKfPp.jpg)
Jai Ram Ji In D-Pharma Exam Copy
JAUNPUR. पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में एक RTI से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। डी-फार्मा के पहले और दूसरे सेमेस्टर के 4 स्टूडेंट्स को कॉपी में राम और क्रिकेटर्स के नाम लिखने के बाद भी पास कर दिया गया। चारों स्टूडेंट्स 56 प्रतिशत नंबरों से पास हुए हैं। मामले का खुलासा होने पर हड़कंप मच गया। इसमें प्रोफेसर डॉ. आशुतोष गुप्ता और डॉ. विनय वर्मा दोषी करार दिए गए हैं। दोनों को कार्यमुक्त करने के लिए राजभवन पत्र भेजा गया है।
RTI से खुलासा
पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र दिव्यांशु ने 3 अगस्त 2023 ​​​​​​RTI में शिकायत करके सही जानकारी की मांग की थी। इसमें उन्होंने डी-फार्मा पहले सेमेस्टर के 18 छात्रों के रोल नंबर उपलब्ध कराते हुए, उनकी कॉपियों की पुनर्मूल्यांकन की मांग की थी। इसके बाद यूनिवर्सिटी से 58 कॉपियों को उपलब्ध कराने को कहा गया। इसमें सामने आया कि कॉपियों में जय राम जी और क्रिकेटर्स के नाम लिखने वाले स्टूडेंट्स 56 प्रतिशत नंबरों से पास किए गए थे।
कॉपियों में क्या लिखा था ?
/sootr/media/media_files/yEeIcUCurOxhuVrSinoa.jpeg)
स्टूडेंट्स ने कॉपियों में लिखा था कि जय श्री राम पास हो जाएं। इसके अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या समेत अन्य खिलाड़ियों के नाम लिखे थे। टीचर्स ने छात्र को 75 में से 42 नंबर यानी 56 फीसदी नंबर देकर पास किया था।
ये खबर भी पढ़िए..
UP बोर्ड की टॉपर प्राची निगम ने ट्रोल करने वालों से क्या कहा ?
प्रोफेसर्स पर पैसे लेकर पास करने का आरोप
पूर्व छात्र दिव्यांशु ने शपथ पत्र के साथ राजभवन में शिकायत की। इसमें आरोप है कि प्रोफेसर्स ने पैसे लेकर छात्रों को पास कर दिया था। राजभवन ने 21 दिसंबर 2023 को जांच करके कार्रवाई का आदेश दिया था।
Jaunpur Purvanchal University | D-Pharma students wrote Jai Ram Ji in their copy | Students who write Jai Ram Ji in their copy pass | Dr. Ashutosh Gupta | Dr. Vinay Verma | जौनपुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय | डी-फार्मा के छात्रों ने कॉपी में लिखा जय राम जी | कॉपी में जय राम जी लिखने वाले छात्र पास | डॉ. आशुतोष गुप्ता दोषी
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
 Follow Us
 Follow Us