विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है। WHO ने इस रिपोर्ट में बताया कि हर वर्ष, शराब और नशीली दवाओं ( alcohol and drug ) के सेवन से करीब 30 लाख से अधिक लोगों की मौतें होती हैं। इनमें से 26 लाख मौतें शराब के सेवन के कारण होती हैं।
ये खबर भी पढ़िए...असिस्टेंट प्रोफेसर के 1300+ पदों पर निकली Government Job, ऐसे करें आवेदन
मौतों में युवा वर्ग सबसे अधिक
इन मौतों में सबसे ज़्यादा संख्या योरोपीय क्षेत्र और अफ़्रीकी क्षेत्र में है। इनमें से अधिकाँश मौतें पुरुषों में हुई। इसमें 20-39 आयु वर्ग के युवा सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।
निम्न आय वाले देशों में मृत्यु दर सबसे अधिक है जबकि उच्च आय वाले देशों में यह आंकड़े सबसे कम है।
ये खबर भी पढ़िए...UP IAS IPS Transfer : 12 IAS और 8 IPS अफसरों का ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट
मादक पदार्थ के सेवन से स्वास्थ्य को होता है भारी नुकसान
WHO के महानिदेशक डॉक्टर टैड्रॉस एडहेनॉम घेब्रेयेसस ने कहा कि मादक पदार्थों व तम्बाकू समेत अन्य नशीले पदार्थों का सेवन स्वास्थ्य को गम्भीर रूप से नुकसान पहुँचाता है।
इनसे लम्बे समय तक प्रभावित करने वाली बीमारियों, मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों का जोखिम बढ़ता है। यह त्रासदीपूर्ण है कि हर साल बड़ी संख्या में मौतें होती हैं, जिन्हें रोका जा सकता है।
ये खबर भी पढ़िए...Cricket World Cup : 1983 में हुई जीत का था बहुत बड़ा इंदौरी कनेक्शन
इससे परिवारों और समुदायों पर भारी बोझ पड़ता है, और दुर्घटनाओं, चोटों और हिंसा का शिकार होने का जोखिम बढ़ जाता है।
40 करोड़ लोग शराब और नशीली पर निर्भर
WHO की रिपोर्ट बताती है कि दुनिया भर में लगभग 40 करोड़ लोग शराब और नशीली दवाओं के सेवन के कारण होने वाले विकारों से पीड़ित हैं। इनमें से आधे से ज़्यादा लोग शराब पर निर्भर हैं।
स्वास्थ्य सम्बन्धी चिन्ताओं के मद्देनज़र, रिपोर्ट में शराब और नशीली दवाओं की खपत को कम करने और मादक द्रव्यों के सेवन से उपजे विकारों के लिए उपचार मुहैया कराने पर बल दिया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...मेहंदी से बनाई सबसे बड़ी पेंटिंग, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम