DELHI. व्हाट्सऐप दुनिया भर में लोगों से गुजारिश कर रहा है कि वे प्रॉक्सी सर्वर बनाने का काम करें ताकि लोग स्वतंत्र रूप से बातचीत कर पाएं। मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप का कहना है कि उसे उम्मीद है कि ईरान में जैसे ब्लैकआउट हो रहे हैं, वे फिर नहीं होंगे। ईरान में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है और लोगों को आपात स्थिति में मदद मिलने से रोका जा रहा है।
प्रॉक्सी के जरिए भी व्हाट्सऐप पर सुरक्षा और गोपनीयता बनी रहेगी
कंपनी का कहना कि वो लोगों को प्रॉक्सी स्थापित करने में मदद भी करेगी। इसके साथ ही प्रॉक्सी के जरिए भी व्हाट्सऐप पर सुरक्षा और गोपनीयता का उच्च स्तर बना रहेगा। प्रॉक्सी सर्वर के इस्तेमाल करने पर भी संदेश एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की मदद से ही सुरक्षित रहेंगे। इसका मतलब है कि एक व्यक्ति अगर किसी दूसरे व्यक्ति को संदेश भेजता है तो बीच में उसे कोई नहीं पढ़ पाएगा, यहां तक की व्हाट्सऐप भी उसे नहीं पढ़ सकती है।
प्रतिबंध के बावजूद बिना सेंसर इंटरनेट चला पाएंगे
प्रॉक्सी और ऑनलाइन डेटा संग्रह करने वाली कंपनी ऑक्सी लैब्स के जुरास जर्सेनस ने बताया कि ईरान में जिस तरह इंटरनेट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है, ऐसे में लोग प्रॉक्सी सर्वर के जरिए बिना सेंसर के इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे।