कर्मचारियों को तोहफा दे सकती है केंद्र सरकार, डीए पर जल्द होगा बड़ा ऐलान! 4% तक बढ़ सकता है महंगाई भत्ता

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
कर्मचारियों को तोहफा दे सकती है केंद्र सरकार, डीए पर जल्द होगा बड़ा ऐलान! 4% तक बढ़ सकता है महंगाई भत्ता

DELHI. केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार जल्द ही तोहफा दे सकती है। खबर है कि सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) में बढ़ोतरी का फैसला आने वाले सप्ताह के दौरान ले सकती है। कर्मचारी अपने डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 15 मार्च को कैबिनेट की बैठक होनी है। माना जा रहा है कि बैठक के दौरान सरकार डीए में बढ़ोतरी पर फैसला ले सकती है। हालांकि, अभी इस पर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।



पहली छमाही का बढ़ना है डीए



सरकार हर छह महीने पर कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है। फिलहाल पहली छमाही (जनवरी-जून 2023) तक के लिए बढ़ोतरी का ऐलान होना है। साथ ही केंद्र सरकार के पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत में भी इजाफा कर सकती है। कर्मचारी संगठन 4 फीसदी बढ़ोतरी की आस लगाए हैं। अगर ऐसा होता है तो उनका महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा और केंद्रीय कर्मियों की सैलरी जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।



लाखों कर्मचारियों को मिलेगा फायदा



अगर सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला लेती है, तो फिर इसका फायदा करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 63 लाख पेंशनर्स को होगा। केंद्र सरकार द्वारा डीए/डीआर में सालाना जनवरी की शुरुआत से जुलाई महीने के अंत तक बढ़ोतरी करने का नियम रहा है। हालांकि, बीते कुछ वर्षों में इसमें देरी देखने को मिली है। पिछली छमाही में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी का इजाफा किया था। इसके बाद कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी हो गया था।



यह खबर भी पढ़ें






कितना बढ़ सकता है डीए?



महंगाई भत्ता (DA) सरकारी कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर का हिस्सा होता है। सरकार हर छह महीने में डीए में बदलाव करती है। महंगाई दर को देखते हुए केंद्र सरकार कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है। महंगाई जितनी अधिक होगी, डीए में बढ़ोतरी उतनी ही अधिक होती है। कहा जा रहा है कि सरकार कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी का इजाफा कर सकती है। इस तरह कर्मचारियों का डीए 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी पर पहुंच जाएगा।



कितनी बढ़ जाएगी सैलरी?



अगर सैलरी के हिसाब से देखें तो यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक पे 1,8000 रुपए है, तो 38 फीसदी के हिसाब से 6,840 रुपए का महंगाई भत्ता बनता है। वहीं अगर ये डीए 42 फीसदी हो जाता है तो कर्मचारी का डीए बढ़कर 7,560 रुपए हो जाएगा। अधिकतम बेसिक पे के हिसाब से देखा जाए, तो 56,000 रुपए के आधार पर महंगाई भत्ता 21,280 रुपए बनता है। अब इसमें चार फीसदी की बढ़ोतरी के हिसाब से देखा जाए, तो ये उछलकर 23,520 रुपए हो जाएगा। ऐसे में मिनिमम बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को हर महीने 720 रुपए और सालाना 8,640 रुपए का लाभ होगा।



पेंशनर्स को भी मिलेगा तोहफा



महंगाई भत्ते के साथ ही महंगाई राहत में भी 4% के इजाफे को मंजूरी दी जा सकती है। दरअसल, महंगाई राहत भी महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन पर आधारित होती है। फर्क सिर्फ इतना है कि महंगाई भत्ते का भुगतान कर्मचारियों को किया जाता है और रिटायर होने वाले पेंशनर्स को पेंशन के साथ महंगाई राहत का भुगतान होता है। महंगाई राहत भी इस वक्त 38 फीसदी है। बढ़ोतरी के बाद ये भी 42 फीसदी की दर से दी जाएगी।


central government केंद्र सरकार Dearness Allowance महंगाई भत्ता Gift to central employees big announcement on DA soon DA may increase up to 4% केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा डीए पर जल्द होगा बड़ा ऐलान 4% तक बढ़ सकता है डीए