/sootr/media/media_files/2025/07/17/world-emoji-day-2025-2025-07-17-09-47-48.jpg)
आज, 17 जुलाई 2025 को पूरी दुनिया वर्ल्ड इमोजी डे मना रही है। इमोजी ये छोटी सी इमेज, जो हमारी फीलिंग्स को पूरी तरह से एक्सप्रेस करने का सबसे इजी तरीका है। आज पूरी दुनिया में कम्युनिकेशन का एक इंपॉर्टेंट पार्ट बन गई है।
इन छोटे-छोटे फेसेस, जेस्चर्स, सिंबल्स और पिक्चर्स ने कम्युनिकेशन की दुनिया में एक रिवॉल्यूशन ला दिया है। डिजिटल वर्ल्ड में इमोजी अब सिर्फ फन का साधन नहीं, बल्कि इमोशंस को शेयर करने की सबसे पावरफुल ग्लोबल लैंग्वेज बन चुकी है।
वर्ल्ड इमोजी डे का इतिहास
वर्ल्ड इमोजी डे (World Emoji Day) की शुरुआत 2014 में लंदन के जेरेमी बर्ज (Jeremy Burge) ने की थी। वो इमोजीपीडिया के फाउंडर हैं, जो एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां इमोजी के मीनिंग, हिस्ट्री और न्यू रिलीज की इन्फॉर्मेशन दी जाती है। इमोजी का इस्तेमाल सबसे पहले जापान के टोक्यों में हुआ था, लेकिन ग्लोबल लेवल पर इसका क्रेज 2010 के बाद से बढ़ा है।
इंटरेस्टिंग बात ये है कि 17 जुलाई की डेट इसलिए चुनी गई क्योंकि एप्पल के कैलेंडर इमोजी पर यही डेट दिखती थी। एप्पल हर साल वर्ल्ड इमोजी डे के मौके पर न्यू इमोजी रिलीज करने का अनाउंसमेंट करता है। गूगल भी अपने एंड्रॉयड इमोजी अपडेट इसी टाइम अनाउंस करता है।
कैसे बढ़ा इमोजी का क्रेज
इमोजी का सबसे पहले यूज जापान में हुआ। 1999 में जापानी डिजाइनर शिगेताका कुरिता (Shigetaka Kurita) ने मोबाइल कम्युनिकेशन के लिए 176 छोटे-छोटे पिक्टोग्राम बनाए, जिन्हें आज के इमोजी का जनक (Father of Emoji) माना जाता है।
उनका ऑब्जेक्टिव था - बिना वर्ड्स के फीलिंग्स और इन्फॉर्मेशन को फास्ट एक्सप्रेस करना। स्लोली-स्लोली ये कांसेप्ट इतना पॉपुलर हुआ कि 2010 में यूनिकोड कंसोर्टियम ने इमोजी को ऑफिशियली अपने स्टैंडर्ड में शामिल कर लिया।
इसके बाद तो टेक कंपनीज जैसे एप्पल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक, वॉट्सऐप आदि ने इमोजी को अपने प्लेटफॉर्म्स पर इंटीग्रेट किया और इमोजी का ग्लोबल ट्रेंड स्टार्ट हो गया।
शिगेताका कुरिता: इमोजी के जनक (Father of Emoji)
|
सबसे ज्यादा यूज होने वाले इमोजी
दुनिया में सबसे ज्यादा यूज होने वाला इमोजी ‘फेस विथ टीयर्स ऑफ जॉय’ (😂) है। यूनिकोड कंसोर्टियम और ट्विटर एनालिटिक्स के अकॉर्डिंग, ये इमोजी लगातार कई सालों से टॉप पर बना हुआ है।
ये इमोजी लोगों की हंसी, खुशी और मजाक को एक्सप्रेस करने का सबसे इजी जरिया है। सेकंड प्लेस पर ❤️ (हार्ट) है, जो लव (love), फ्रेंडशिप (friendship) और गुड विशेज (good wishes) के लिए सबसे पॉपुलर है। इसके बाद 👍 (थम्ब्स अप), 🤣 (रोलिंग ऑन द फ्लोर लाफिंग) और 😘 (फेस ब्लोइंग अ किस) जैसे इमोजी आते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...National Doctors Day 2025: हर साल NEET UG से तैयार हो रहे लाखों डॉक्टर, फिर भी क्यों है कमी?
कुछ पॉपुलर इमोजी
इमोजी बिना वर्ड्स के हमारी फीलिंग्स को बयां कर देते हैं। हालांकि, कभी-कभी कुछ लोग किसी इमोजी का रॉन्ग मीनिंग समझ लेते हैं। ऐसे में आइए कुछ पॉपुलर इमोजी और उनके करेक्ट मीनिंग समझते हैं:
- 😊 (Smiling Face with Smiling Eyes): इस इमोजी का यूज थोड़ी खुशी या शालीनता दिखाने के लिए किया जाता है।
- 😂 (Face with Tears of Joy): कुछ बहुत ज्यादा फनी लगने पर लोग ये इमोजी शेयर करते हैं।
- 🙏 (Folded Hands): इस इमोजी का यूज किसी को थैंक यू कहने, अपोलोजाइज करने या किसी से प्रेयर करने के लिए किया जाता है।
- 😍 (Heart Eyes): किसी चीज से बहुत ज्यादा लव या अट्रैक्शन जताने के लिए ये इमोजी भेजते हैं।
- 😢 (Crying Face): सैडनेस या डिसअपॉइंटमेंट दिखाने के लिए इस इमोजी का यूज किया जाता है।
- 😎 (Smiling Face with Sunglasses): कूलनेस या कॉन्फिडेंस दिखाने के लिए ये इमोजी शेयर की जाती है।
- 💯 (100): परफेक्ट (perfect), या किसी बात से पूरी तरह से एग्री होने के लिए ये इमोजी भेजी जाती है।
- 🔥 (Fire): कोई चीज ट्रेंडिंग है या बहुत ऑसम है, तो उसे बताने के लिए फायर इमोजी शेयर की जाती है।
- 💔 (Broken Heart): हार्ट ब्रेक या किसी बात से गहरा दुख जताने के लिए लोग ये इमोजी भेजते हैं।
- 🤔 (Thinking Face): कुछ सोचते टाइम या डाउट जताने के लिए ये इमोजी भेजी जाती है।
इमोजी की करंट सिचुएशन
करंटली, इमोजी सिर्फ एंटरटेनमेंट या एक्सप्रेशन का मीडियम नहीं, बल्कि इंक्लूजन और डाइवर्सिटी का सिंबल बन रहे हैं। यूनिकोड कंसोर्टियम हर साल न्यू इमोजी शामिल करता है।
इनमें डिफरेंट स्किन टोन, जेंडर न्यूट्रल इमोजी, डिसएबल्ड पर्सन्स के लिए इमोजी, रिलीजियस सिंबल्स, कल्चरल डाइवर्सिटी को दर्शाने वाले सिंबल शामिल होते हैं। अभी इमोजी 16.0 के लिए न्यू इमोजी प्रपोज हुए हैं, जैसे – लाइम, फिंगर हार्ट, फेस विथ पाउडर ब्लश आदि।
इमोजी का इस्तेमाल कैसे करें
इमोजी सिर्फ डेकोरेशन नहीं हैं, बल्कि ये हमारी डिजिटल लैंग्वेज का एक एसेंशियल पार्ट बन चुके हैं। करेक्ट इमोजी का करेक्ट प्लेस पर यूज हमारी बात को और इफेक्टिव बना सकता है।
- फीलिंग्स एक्सप्रेस करने के लिए: जब वर्ड्स कम पड़ जाएं, तब इमोजी आपकी फीलिंग्स को क्लियरली सामने लाते हैं।
- सोशल मीडिया एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए: कुछ रिसर्च बताती हैं कि जिन पोस्ट्स में इमोजी होते हैं, उनका एंगेजमेंट ज्यादा होता है।
- ब्रांडिंग के लिए: बिग ब्रांड्स अपने स्पेशल इमोजी बनवाते हैं, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर हैशटैग्स के साथ दिखते हैं।
- बिना वर्ड्स के बात करने के लिए: कभी-कभी सिर्फ इमोजी से पूरा मैसेज भी दिया जा सकता है।
- नेक्स्ट टाइम जब आप कोई इमोजी सेंड करें, तो थोड़ा केयरफुल रहें कि उसका मीनिंग क्या है।
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬
👩👦👨👩👧👧
Social Media | earning from social media | Amazing feature of WhatsApp | Twitter | देश दुनिया न्यूज