यूट्यूबर मनीष कश्यप को NSA केस में SC से नहीं मिली राहत, संबंधित अथॉरिटी में जाने को कहा,  बिहार सरकार ने बताया आदतन अपराधी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
यूट्यूबर मनीष कश्यप को NSA केस में SC से नहीं मिली राहत, संबंधित अथॉरिटी में जाने को कहा,  बिहार सरकार ने बताया आदतन अपराधी

PATNA. बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) केस में सुप्रीम कोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मनीष के वकील से कहा कि राहत के लिए उन्हें हाईकोर्ट जाना चाहिए। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी सलाह दी कि एनएसए और दूसरी राहत की मांग के लिए मनीष कश्यप को संबंधित अथॉरिटी में याचिका दाखिल करना चाहिए। इसी बीच बिहार सरकार ने कहा कि मनीष कश्यप आदतन अपराधी है।



मनीष के खिलाफ बिहार में तीन एफआईआर



सोमवार (8 मई)  को सुनवाई के दौरान सीजेआई ने पूछा कि बिहार में जो एफआईआर दर्ज हुई है, वह किस घटना को लेकर है? सुनवाई के दौरान बिहार सरकार के वकील ने कहा की पहली एफआईआर फेक वीडियो को लेकर है, दूसरी पटना एयरपोर्ट पर दिए गए बयान को लेकर है, जो विवादित है। तीसरी एफआईआर हाथ में हथकड़ी वाले फोटो को लेकर है। बिहार सरकार ने कहा कि मनीष कश्यप आदतन अपराधी है।



ये भी पढ़ें...








सभी एफआईआर को एक साथ करने की मांग



सीजेआई ने सुनवाई के दौरान कहा कि अब तमिलनाडु सरकार बताए कि एफआईआर के बारे में क्या डिटेल है। तमिलनाडु सरकार की तरफ से पेश हुए वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि जहां पहली एफआईआर दर्ज हुई, वहीं सभी एफआईआर को एक साथ जोड़ना चाहिए। इस दौरान बिहार सरकार के वकील ने कहा कि वह (मनीष कश्यप) उगाही करने वाला शख्स है। उसने चुनाव भी लड़ा है। 



फेक वीडियो सर्कुलेट करने का आरोप



बिहार सरकार के वकील ने कहा कि आरोपी ने पटना में फेक वीडियो शूट किया और उसे सर्कुलेट किया। इस पर मनीष के वकील ने दो राष्ट्रीय अखबारों का उदाहरण देते हुए घटना पर उनकी स्टोरी का जिक्र किया।



सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को दिया था नोटिस



इससे पहले इस मामले में 21 अप्रैल को भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। तब कोर्ट ने पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) लगाए जाने पर तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया था। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद कश्यप को मदुरै केंद्रीय कारागार से कहीं और स्थानांतरित नहीं करने का भी निर्देश दिया था। 



बिहार से साथ ले गई थी तमिलनाडु पुलिस



दलीलों के दौरान, कश्यप के वकील सिद्धार्थ दवे ने पीठ को बताया था कि तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी श्रमिकों पर कथित हमले के संबंध में एक फर्जी वीडियो साझा करने के मामले में वह वर्तमान में तमिलनाडु पुलिस की हिरासत में हैं। मदुरै की एक अदालत से रिमांड का आदेश मिलने के बाद उसे पूछताछ के लिए तमिलनाडु पुलिस बिहार से उन्हें लेकर गई थी।


Bihar government called Manish a criminal today Supreme Court gave advice in Manish Kashyap case NSA case Manish Kashyap Youtuber Manish Kashyap no relief from Supreme Court YouTuber Manish Kashyap बिहार सरकार ने मनीष को कहा आतदन अपराधी सुप्रीम कोर्ट ने दी मनीष कश्यप केस में सलाह एनएसए केस मनीष कश्यप यूट्यूबर मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं यूट्यूबर मनीष कश्यप
Advertisment