Zomato मार्केट कैप में टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो से आगे
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का मार्केट कैप अब दिग्गज टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो से ज्यादा हो गया है। BSE के आंकड़ों के अनुसार जोमैटो का मार्केट कैप 2.78 लाख करोड़ रुपए रहा...
फूड डिलीवरी और क्विक सर्विस ऐप जोमैटो का बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में दिग्गज टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो से भी अधिक हो गया है। BSE के आंकड़ों के अनुसार जोमैटो का शेयर गुरुवार को 1.18 प्रतिशत गिरकर 288.45 रुपए पर बंद हुआ। वहीं, इसका मार्केट कैप 2.78 लाख करोड़ रुपए रहा। इसकी तुलना में टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 2.74 लाख करोड़, जबकि बजाज ऑटो का 2.50 लाख करोड़ रुपए रहा।
Zomato BSE के सेंसेक्स में शामिल नहीं
टाटा मोटर्स का शेयर गुरुवार को 1.5 प्रतिशत कमजोर होकर 744.3 रुपए पर बंद हुआ। बजाज ऑटो 0.2 फीसदी बढ़कर 8,972.5 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ। दूसरी ओर सूचकांक 964 अंक या 1.2 प्रतिशत गिरकर 79,218 के स्तर पर बंद हुआ। 2024 के कैलेंडर वर्ष में अब तक जोमैटो का शेयर भाव निवेशकों की संपत्ति को दोगुना से अधिक कर चुका है। यह 2023 के आखिरी के 124 रुपए से 135 फीसदी बढ़ा है। जोमैटो का मार्केट कैप इस साल अब तक 162 फीसदी बढ़कर 2.83 लाख करोड़ रुपए हो गया है। फूड डिलीवरी एग्रीगेटर Zomato Ltd. ने बीएसई के मुख्य सूचकांक सेंसेक्स में शामिल होने से पहले ही मार्केट कैप के मामले में ऑटोमोबाइल प्रमुख टाटा मोटर्स लिमिटेड को पीछे छोड़ दिया है। दीपिंदर गोयल की अगुआई वाली प्लेटफॉर्म फर्म जोमैटो सेंसेक्स में 20 दिसंबर से जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड की जगह लेगा।
मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 30 कंपनियां...
कंपनी
मार्केट कैप
(₹ करोड़ में)
रिलायंस
16,65,294
TCS
15,45,466
HDFC
13,71,069
एयरटेल
9,10,974
ICICI बैंक
9,08,543
इंफोसिस
8,08,924
SBI
7,43,242
ITC
5,83,442
LIC
5,72,539
हिंदुस्तान यूनिलीवर
5,54,515
HCL टेक
5,24,646
लार्सन एंड टूब्रो
5,10,579
सन फार्मा
4,37,472
बजाज फाइनेंस
4,28,064
महिंद्रा
3,74,930
कंपनी
मार्केट कैप
(₹ करोड़ में)
कोटक महिंद्रा बैंक
3,50,295
मारुति सुजुकी
3,44,426
एक्सिस बैंक
3,43,061
अल्ट्राटेक सिमेंट
3,37,051
NTPC
3,27,408
विप्रो
3,27,295
ONGC
3,04,380
पावर ग्रीड
2,99,340
टाइटन
2,97,870
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स
2,93,154
अडाणी एंटरप्राइजेज
2,79,271
जोमैटो
2,78,364
टाटा मोटर्स
2,73,986
सीमेंस लिमिटेड
2,71,828
अडाणी एंटरप्राइजेज
2,60,470
सोर्स : BSE (19 दिसंबर 2024)
Zomato का इतिहास
Zomato का शेयर 24 जुलाई 2021 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था। IPO प्राइस 76 रुपए के मुकाबले यह शेयर बीएसई पर 51.3 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 115 रुपए पर लिस्ट हुआ था। वहीं उस दिन इंट्राडे में यह इश्यू प्राइस से 81 प्रतिशत बढ़कर 138 रुपए पर पहुंच गया, जबकि लिस्टिंग डे पर यह करीब 66 फीसदी बढ़कर 125.85 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि, कुछ दिन बाद 24 जनवरी 2022 को यह पहली बार 100 रुपए के नीचे 91.35 रुपए के भाव पर आ गया। 15 फरवरी 2022 को यह वापस 76 रुपए पर आ गया। 10 मई 2022 को यह पहली बार 50 रुपए पर आया, जबकि 27 जुलाई 2022 को यह 41 रुपए पर आ गया था।