रक्षा कमेटी की बैठक से कांग्रेस का वॉकआउट: राहुल ने डोकलाम पर चर्चा करने की मांग की थी

author-image
एडिट
New Update
रक्षा कमेटी की बैठक से कांग्रेस का वॉकआउट: राहुल ने डोकलाम पर चर्चा करने की मांग की थी

नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस सांसदों ने बुधवार को रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक से वॉकआउट कर दिया। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने रक्षा कमेटी से डोकलाम समेत बॉर्डर के दूसरे मुद्दों पर चर्चा करने की मांग की थी। लेकिन कमेटी ने उनकी मांग को खारिज कर दिया। जिसके विरोध में कांग्रेस सांसदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया।

राहुल गांधी पहले भी कर चुके हैं मीटिंग का बहिष्कार

पिछले साल दिसंबर में भी राहुल गांधी ने रक्षा कमेटी की बैठक का वॉकआउट कर दिया था। उस समय मीटिंग में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत कमेटी को रक्षा यूनिफॉर्म के बारे में जानकारी दे रहे थे। तब बीच में सवाल करते हुए राहुल गांधी ने लद्दाख में चीन के खिलाफ हमारी रणनीति के बारे में पूछा था। इस पर कमेटी के अध्यक्ष जुआल ओराम ने टोका तो राहुल गांधी ने कांग्रेस के सांसदों के साथ मीटिंग से वॉकआउट कर दिया था।

विपक्ष का विरोध