New Update
/sootr/media/post_banners/0fa4cc8fbdce0320845f3a7a8df92d54f491b1fc34ab4638f9b094cf0e8fcc71.png)
शारदीय नवरात्रि यानी नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। नवरात्रि में मां दुर्गा को खुश करने के लिए उपसाना की जाती है। हिंदू धर्म में इस दिन की खास मान्यता है। इस साल दो तिथियां एक साथ पड़ने की वजह से नवरात्रि 8 दिनों की होगी।
इस मुहूर्त में करें स्थापना
कलश स्थापना के लिए सुबह 6 बजकर 17 मिनट से लेकर 7 बजे के 7 मिनट का मुहूर्त है। इस दौरान अगर कलश स्थापना करने से फलदायी होगा। दिन के वक्त में 11:44 से 12:31 तक रहेगा। इस महुर्त में की गई स्थापना करने से मंगलमय होगा।
आवश्यक सामिग्री
कलश स्थापना के लिए आवश्यक सामिग्री को पहले से ही एकत्र कर लें. इसके लिए आपको 7 तरह के अनाज, चौड़े मुंह वाला मिट्टी का एक बर्तन, पवित्र स्थान से लायी गयी मिट्टी, कलश, गंगाजल, आम या अशोक के पत्ते, सुपारी, जटा वाला नारियल, लाल सूत्र, मौली, इलाइची, लौंग, कपूर, रोली, अक्षत, लाल वस्त्र और पुष्प की जरूरत पड़ती है।