कल से पितृ पक्ष की शुरुआत हो जाएगी । देशभर से लोग हरिद्वार और गया जाकर अपने पूर्वजों को याद करेंगे। पितृपक्ष 6 अक्टूबर तक चलेंगे। हरिद्वार और गया जाकर लोग पिंडदान करेंगे। पिंडदान करने से पितृ को शांति मिलेती है।
जापान, मैक्सिको, कम्बोडिया में भी याद करते
पितरों को सिर्प भारत में ही याद नहीं किया जाता है। दूसरों देशों में भी लोग अपने पितरों को याद करते है। चीन, सिंगापुर, जर्मनी, मलेशिया, थाइलैंड, श्रीलंका, दक्षिण कोरिया,मैक्सिको, कम्बोडिया और लाओस,जापान, मेडागास्कर, फ्रांस,नेपाल में मनाया जाता है।
इन्हें छींग मिंग फेस्टिवल
चीन में छींग मिंग फेस्टिवल में हर साल 4 से 5 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिन लोग पूर्वजों को याद करने के लिए क्रब की सफाई कर पूजा-प्रार्थना करते है। जर्मनी में हर साल 1 नवंबर को ऑल सेंट्स डे मनाया जाता है। यहां पर लोगों ने कैंडल जलाकर पूर्वजों के लिए खाना खाने से पहले तृप्ति के लिए प्रर्थाना करते है। दक्षिण कोरिया में चसेओक हर सितंबर से अक्टूबर के बीच मनाया जाता है।
हंगरी होस्ट फेस्टिवल
हंगरी होस्ट फेस्टिवल यह बौद्ध और टोइस्टि धर्म में प्रचलन में हैं। ये फेस्टिवल कई एशियाई देशों में मनाया जाता है। इस फेस्टिवल का आयोजम चीन के लुनिसोलर कैलेंडर के 7 वें महीने के 15 वीं रात को मनाया जाता है। ये सिंगापुर, मलेशिया,थाइलैंड, श्रीलंका में मनाया जाता है।