उत्तराखंड: 20 नवंबर को केदारनाथ के दरवाजे बंद होंगे, चार महीनों तक बंद रहेगा कपाट

author-image
एडिट
New Update
उत्तराखंड: 20 नवंबर को केदारनाथ के दरवाजे बंद होंगे, चार महीनों तक बंद रहेगा कपाट

भारत का स्वर्ग यानी केदारनाथ अगले 4 महीनों के लिए बंद होने वाला है। वहीं, बद्रीनाथ के कपाट 20 नवंबर को बंद होंगे। यमनोत्री और गंगोत्री के कपाट भाई दूज और गोवर्धन पूजा के बाद बंद होंगे। इस साल सवा लाख लोग चारधाम दर्शन करने को पहुंचे थे।

मीडिया प्रभारी ने जानकारी दी

इसकी जानकारी  देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मीडिया प्रभारी ने दी। विजयदशमी सबसे अच्छा मुहूर्त है, इस बात की घोषणा करने के लिए बद्रीनाथ के कपाट 20 नवंबर से बंद होंगे। इस साल सवा लाख लोग ने चारधाम यात्रा की है। तीर्थ यात्रियों के दर्शन के लिए गए थे।

चारधामों में 1लाख 14 हजार 195 पहुंचे थे

अकेले बाबा केदार के दर्शन के लिए 8354 यात्री हेली सेवा से पहुंचे थे। प्रदेश में अगले महीने चारधामों के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने से यात्रा भी स्थगित हो जाएगी। यात्रा के अंतिम दिनों में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम में दर्शनों के लिए तीर्थ यात्रियों की तादाद बढ़ रही है। उत्तराखंड देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुताबिक गुरुवार को चारधामों में 7823 यात्रियों ने दर्शन किए। अब तक चारधामों में 1,14,195 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं। 

TheSootr The doors of Kedarnath will be closed on November 20 the doors will remain closed for four months