अप्रैल 2025 विवाह मुहूर्त: कब गूंजेंगी शहनाइयां, जानें शुभ तिथियां और मुहूर्त

अप्रैल 2025 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त 14 अप्रैल से शुरू होंगे। इस महीने में कई महत्वपूर्ण विवाह मुहूर्त हैं, जिनमें खास तिथियों और योगों का संयोग है। अप्रैल 2025 विवाह के लिए बहुत ही शुभ साबित होने वाला है।

author-image
Kaushiki
New Update
april vivaaah
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

14 अप्रैल 2025 से खरमास का समापन हो रहा है और इस दिन से शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। सूर्य देव के मेष राशि में प्रवेश करने के साथ ही मेष संक्रांति मनाई जाएगी, जो सभी प्रकार के शुभ कार्यों के लिए आदर्श समय मानी जाती है। इस दिन से विवाह और अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यों का आरंभ हो सकता है, क्योंकि ज्योतिष के मुताबिक यह समय खासतौर पर शुभ होता है।

विवाह के लिए अप्रैल 2025 का माह बहुत ही शुभ साबित होने वाला है। इस महीने में कई महत्वपूर्ण तिथियां हैं, जो शुभ विवाह के लिए आदर्श मानी जाती हैं। 

ये खबर भी पढ़ें... शनि अमावस्या आज, ऐसे करें शनि देव की पूजा, शनि दोष से मिलेगा छुटकारा

अप्रैल

 माह में विवाह मुहूर्त

ज्योतिषों के मुताबिक अप्रैल माह में विवाह मुहूर्त हैं...

  • 14 अप्रैल: वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि, स्वाति नक्षत्र और शिववास योग का संयोग है। यह दिन विवाह के लिए अत्यंत शुभ है।
  • 16 अप्रैल: वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया और चतुर्थी तिथि, अनुराधा सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग का संयोग है।
  • 18 अप्रैल: वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी और षष्ठी तिथि, मूल नक्षत्र और परिघ योग का संयोग।
  • 19 अप्रैल: वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी और सप्तमी तिथि, मूल और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र तथा शिव योग का संयोग है।
  • 20 अप्रैल: वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी और अष्टमी तिथि, पूर्वाषाढ़ा और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र और सिद्ध योग का संयोग है।
  • 21 अप्रैल: वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी और नवमी तिथि, उत्तराषाढ़ा और श्रवण नक्षत्र तथा साध्य और शुभ योग का संयोग है।
  • 25 अप्रैल: वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी और त्रयोदशी तिथि, पूर्वाभाद्रपद और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र और इंद्र योग का संयोग है।
  • 29 अप्रैल: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया और तृतीया तिथि, रोहिणी नक्षत्र और शोभन योग का संयोग है।
  • 30 अप्रैल: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया और चतुर्थी तिथि, रोहिणी और मृगशिरा नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग है।

ये खबर भी पढ़ें... रामनवमी 2025: इस बार क्यों है भगवान राम का जन्मोत्सव खास, जानें विशेष पूजा का समय

Wedding Dates in April 2025: अप्रैल महीने में इतने दिन बजेगी शहनाइयां,  जानिए इस माह में विवाह की तिथियां और मुहूर्त | Wedding Dates in April 2025  | vivah muhurat 2025 in april

क्यों हैं ये तिथियां जरूरी

ज्योतिषों के मुताबिक, विवाह के लिए इन तिथियों का चयन खास ध्यान से किया जाता है, क्योंकि ज्योतिष में इन तिथियों और योगों को शुभ माना जाता है। सूर्य देव का राशि परिवर्तन, विभिन्न नक्षत्रों और योगों का संयोग शुभ कार्यों को प्रेरित करता है। खासतौर पर स्वाति नक्षत्र, शिववास योग और सर्वार्थ सिद्धि योग जैसी तिथियां विवाह के लिए सबसे शुभ मानी जाती हैं।

ये खबर भी पढ़ें... 400 साल पुराने इंदौर के इस राधा कृष्ण मंदिर में मूर्तियों की नहीं वस्त्रों की होती है पूजा

Manglik work will start from 22 April, this month 5 and 11 Muhurat of  marriage in May | शुभ विवाह: 22 अप्रैल से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, इस माह  5 व मई

विवाह मुहूर्त का महत्व

ज्योतिषों के मुताबिक, शादी का मुहूर्त न केवल पारिवारिक शांति के लिए, बल्कि जीवन भर के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए भी सबसे ज्यादा जरूरी है। इन शुभ तिथियों पर विवाह करने से जीवन में सुख, समृद्धि और समर्पण की भावना बढ़ती है।

ये खबर भी पढ़ें...रविवार को इस विधि से करें सूर्य पूजा, किस्मत और करियर में आ जाएगी चमक

धर्म ज्योतिष न्यूज विवाह मुहूर्त groom Bride Relationship शादी latest news अप्रैल वैशाख मास