मथुरा-वृंदावन की यात्रा पर सीएम शिवराज, पत्नी संग नंगे पैर की गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
मथुरा-वृंदावन की यात्रा पर सीएम शिवराज, पत्नी संग नंगे पैर की गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा

Mathura. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सपत्नीक बांके बिहारी की शरण में पहुंचे हैं। मथुरा-वृंदावन की यात्रा पर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा की है। सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने अनेक मंदिरों में श्रद्धालुओं के साथ ही भगवान के दर्शन भी किए। पूजन-अर्चन के बाद सीएम शिवराज सिंह ने लिखा है कि जब प्रीत लगी मोहन से, लोभ मोह सब छूटा मन से। इससे पहले सीएम शिवराज ने गोवर्धन पर्वत पर दुग्धाभिषेक किया और मथुरा वृंदावन की गलियों में घूमकर ब्रज की मिट्टी को नमन किया। 



मथुरा में बांकेबिहारी लाल के किए दर्शन



सीएम शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह ने बांकेबिहारी मंदिर में भी श्रद्धालुओं के साथ ही बांकेबिहारी लाल के दर्शन किए। उन्होंने लिखा है कि ब्रजभूमि मथुरा में गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा कर विधिविधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान लोक मंगल की कामना की, भक्त वत्सल भगवान की कृपा सदा हम पर बनी रहे। 




  • यह भी पढ़ें 


  • महाभारत में अरबी में अनुवाद कर मिडिल ईस्ट में लोकप्रिय बनाने वाले शिक्षाविद ग्वालियर निवासी पीसी जैन नहीं रहे, रायपुर में हुआ निधन



  • मथुरा से जबलपुर पहुंचेंगे सीएम



    सीएम शिवराज सिंह चौहान मथुरा के बाद हेलिकॉप्टर के जरिए आगरा और फिर आगरा से जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे सागर जिले के गढ़ाकोटा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहीं शाम को सीएम का भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम है। 



    पीले साफे को धारण किए थीं साधना



    गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा और मंदिरों के दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह पीले रंग का साफा धारण किए हुए थीं। वहीं मंदिर दर्शन के समय सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी पीला साफा धारण किया। परंपरा है कि बांके बिहारी के ब्रज में तीर्थयात्री पीतांबर वस्त्र सिर पर धारण करते हैं। वहीं श्रद्धालु भी अपने बीच शिवराज सिंह चौहान को देख उत्सुक नजर आए। 


    बांकेबिहारी की शरण में CM visited many temples circumambulated barefoot with his wife CM in the refuge of Banke Bihari अनेक मंदिरों में किये दर्शन पत्नी संग नंगे पैर की परिक्रमा
    Advertisment<>