भोपाल में पंडित देवकीनंदन ठाकुर ने मथुरा में मंदिर बनाने के लिए आंदोलन का किया ऐलान, कहा- कृष्ण को आजाद कराना है, तैयारी कर लें 

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
भोपाल में पंडित देवकीनंदन ठाकुर ने मथुरा में मंदिर बनाने के लिए आंदोलन का किया ऐलान, कहा- कृष्ण को आजाद कराना है, तैयारी कर लें 

अंकुश मौर्य, BHOPAL. टीटी नगर दशहरा मैदान में चल रही कथावाचक पंडित देवकीनंदन ठाकुर की कथा का 8 अप्रैल, शनिवार को आखिरी दिन था।  शाम को कथा समाप्त होने के बाद बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री पं. देवकीनंदन ठाकुर से मिलने पहुंचे। मंच पर पहुंचते ही जयकारे गूंज उठे और श्रद्धालु भावविभोर हो गए। मंच पर ही दोनों संत एक-दूसरे से गले भी लगे। देवकीनंदन ने कथा के दौरान कहा कि अयोध्या तो झांकी थी मथुरा और काशी अभी बाकी है। मैं तो मथुरा में मंदिर बनाने के लिए आंदोलन करूंगा। क्या आप भी मेरे साथ हैं।



publive-image



देवकी नंदन ठाकुर के प्रवचन के अंश 




  • तुम लोग कम बोलते हो इसलिए तुम्हारी आवाज बंद करने की योजना बनाई जा रही है...इसलिए जोर से बोलना पड़ेगा जय श्री राम। 


  • 30 साल बाद हमारा देश सेक्युलर रहेगा। इस बात की कोई गारंटी दे सकता है। बहन बेटियां सुरक्षित रहेगी या ऐसी कथा हो सकेगी। 

  • सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर का ऑर्डर दिया और बन रहा है, राम मंदिर बनने से आप प्रसन्न हो, थोड़े में ही संतोष मत करो, अभी काशी बाकी है, मथुरा बाकी है, जनसंख्या नियंत्रण कानून बाकी है।

  • अयोध्या की तरह मथुरा में भी भव्य कृष्ण मंदिर बने, कौन कौन चाहता है? मैं तो कन्हैया की लड़ाई अकेले भी लडूंगा, राम की तरह कृष्ण को भी आजाद करके रहेंगे। 

  • राजधानी में एक इलाके में रामनवमी की यात्रा निकालने की परमिशन नहीं मिलती, जिन लोगों की वजह से संवेदनशील इलाके बनते हैं, उन्हें जेल में डालो।  

  • जब तक तुम जाति और टुकड़ों में बंटे रहोगे, हमें रोका जाएगा, एक हो जाओगे तो मथुरा और काशी में भी भव्य मंदिर बनेगा। 

  • न मुझे पद चाहिए न प्रतिष्ठान चाहता हूं, मैं तो सुरक्षित हिंदुस्तान चाहता हूं। 100 साल बाद भी कथा के पंडाल लगते रहे है, इसलिए हिंदू राष्ट्र की जरूरत है। 



  • ये खबर भी पढ़ें... 






    धीरेंद्र शास्त्री ने  कहा- वक्ता को नहीं, वक्तव्य को पकड़ो



    कार्यक्रम को धीरेंद्र शास्त्री ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राम चरित मानस के प्रसंग से अपनी बात रख रहा हूं। कभी वक्ता को मत पकड़ो। वक्तव्य को पकड़ो। वक्ता अगर संसार में सबसे बढ़िया है तो हनुमान जी है। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है। अयोध्या तो झांकी थी मथुरा काशी बाकी है...भारतवर्ष के कृष्ण उपासकों को देवकीनंदन ठाकुर के साथ आंदोलन में साथ देना चाहिए। हम तो साथ है, जो नहीं है उनकी ठठरी बंधे। 


    MP News मप्र न्यूज Pandit Devkinandan Thakur Temple in Mathura Freedom to Krishna Devkinandan's movement पंडित देवकीनंदन ठाकुर मथुरा में मंदिर कृष्ण को आजाद देवकीनंदन का आंदोलन