हरियाली तीज 2021: जानें हरियाली तीज व्रत के दौरान कौन से काम न करें, कब करें पारण

author-image
एडिट
New Update

हरियाली तीज 2021: जानें हरियाली तीज व्रत के दौरान कौन से काम न करें, कब करें पारण

हरियाली तीज में महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन शिव-पार्वती की पूजा से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है। ये दिन भगवान शिव और मां पार्वती के पुनर्मिलन के पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस व्रत को करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। विवाह योग्य कन्याओं को मनचाहा वर मिलता है और सारी इच्छाएं पूरी होती हैं। इस व्रत को पूरे विधि-विधान के साथ किया जाना चाहिए। आइए जानें हरियाली तीज के व्रत के दिन क्या अशुभ माना जाता है....

काले रंग से करें परहेज

हरियाली तीज व्रत में काले और सफेद रंग के कपड़ों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए। पूजा-पाठ और व्रत में सुहागिनों का इस रंग के वस्त्र पहनना अशुभ माना जाता है। ठीक ऐसे ही काली रंग की चूड़ियां भी नहीं पहननी चाहिए। हरियाली तीज व्रत में सुहागिन महिलाओं को हरे रंग की चूड़ियां पहननी चाहिए। ये उल्लास और पति की लंबी उम्र का प्रतीक माना जाता है।  तीज का व्रत करते समय किसी पर भी गुस्सा नहीं होना चाहिए। इस दिन महिलाओं को शांत मन से पूजा-पाठ करना चाहिए। मन में किसी भी तरह का नकारात्मक विचार ना लाएं और दूसरों का अपमान न करें। हरियाली तीज के व्रत के दौरान लड़ाई-झगड़े से दूर रहना चाहिए। किसी भी तरह के लालच या छल-कपट से बच के रहना चाहिए।

पारण मुहूर्त में ही खोलें व्रत

व्रत रखने वाली महिलाओं को इस दिन सोना नहीं चाहिए। आज के दिन पूरी श्रद्धा से भगवान शिव और माता पार्वती का ध्यान करें। व्रत रखने वाली महिलाओं को पूरी रात जागकर भजन-कीर्तन करना चाहिए। तीज व्रत पारण मुहूर्त से पहले नहीं खोलना चाहिए। किसी भी व्रत का पारण हमेशा पारण मुहूर्त में ही करना चाहिए। मुहूर्त से पहले या बाद में व्रत तोड़ने से इसका फल नहीं मिलता। इसलिए व्रत को हमेशा पारण मुहूर्त में ही खोलना चाहिए। 

हरियाली तीज hariyali teej