IPL की तरह अब मध्यप्रदेश में होगा MPL, 5 टीमें, दर्शकों को फ्री एंट्री

देशभर में आईपीएल की धूम मची हुई है। मध्यप्रदेश में अब IPL की तरह MPL टूर्नामेंट कराया जाएगा। इसमें इंटरनेशनल क्रिकेटर्स के साथ ही लोकल क्रिकेटर्स को मौका मिलेगा। दर्शकों को मैच फ्री देखने को मिलेंगे।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
Like IPL now MPL will be held in Madhya Pradesh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MPL In Madhya Pradesh

BHOPAL. मध्यप्रदेश में अब आईपीएल की तर्ज पर MPL कराया जाएगा। ग्वालियर में मध्यप्रदेश लीग सिंधिया कप होगा, जो घरेलू क्रिकेटरों के लिए एक मंच होगा। घरेलू टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद कई खिलाड़ियों के लिए नेशनल क्रिकेट के रास्ते खुल सकेंगे।

महानआर्यमन सिंधिया की बड़ी भूमिका

MPL टूर्नामेंट के पीछे ग्वालियर डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया की अहम भूमिका है। महानआर्यमन सिंधिया ने मध्यप्रदेश क्रिकेट में रोचकता लाने और मध्यप्रदेश की छोटी-छोटी जगहों, शहर कूचों से उभरते क्रिकेट टैलेंट को आगे लाने के लिए MPL को स्वरूप दिया है। महानआर्यमन सिंधिया ने कहा कि यह एक बड़ा दिन है। हम युवाओं खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा दिन है, क्योंकि यह एक अवसर पैदा करता है, एक मंच पैदा करता है हमारे खिलाड़ियों के लिए।

5 टीमें होंगी, 3 कैटेगरी बनाएंगे

महानआर्यमन सिंधिया ने बताया कि इस टूर्नामेंट में टीम प्लेयर सिलेक्शन के लिए 3 कैटेगरी रखी गई हैं, जिनमें 14 खिलाड़ी शामिल होंगे। कैटेगरी-A में मध्यप्रदेश के ऐसे खिलाड़ी रखे जाएंगे, जो राष्ट्रीय या प्रदेश स्तरीय खिलाड़ी होंगे। जो घरेलू क्रिकेट जैसे रणजी खेलते हों। वहीं कैटेगरी-बी में 6 खिलाड़ी शामिल रहेंगे, जो संभागीय खिलाड़ी होंगे जिन्होंने प्रदेश स्तरीय क्रिकेट में भाग लिया हो। वहीं कैटेगरी-C में तीन ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी होंगे, इन तीनों कैटेगरी को मिलाकर खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया जाएगा। इनके अलावा हर टीम में एक आइकॉनिक प्लेयर को भी शामिल किया जाएगा जो IPL या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शामिल होगा।

बोली नहीं लगेगी, खिलाड़ियों को मिलेगी फिक्स सैलरी

महानआर्यमन सिंधिया ने कहा कि मैं भी एक खिलाड़ी हूं तो मेरे अनुभव से ये बहुत महत्वपूर्ण है कि हम सिर्फ ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ी न लाएं, ये जरूरी है कि ग्रामीण लेवल प्लेयर्स के साथ अनुभवी खिलाड़ी भी हों, इससे अन्य खिलाड़ियों को अपने सीनियर खिलाड़ी से सीखने का अवसर मिलता है। इसलिए ये खिलाड़ियों का एक अच्छा मिक्स होगा। खास बात ये भी रहेगी कि टीम में शामिल खिलाड़ियों के लिए कोई बोली नहीं लगाई जाएगी, बल्कि उन्हें फिक्स सैलरी पर शामिल किया जाएगा।

वन्यजीव और टाइगर रिजर्व के नामों पर होंगी टीमें

MPL मध्यप्रदेश के वन्यजीवों को समर्पित होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत में 5 टीमें हिस्सा लेंगी। सतपुड़ा लेपर्ड, ग्वालियर चीता, जबलपुर लॉयन, मालवा पैंथर और रीवा जैगुआर पहली 5 टीमें होंगी।

ये खबर भी पढ़िए..

बाबा महाकाल : अब भस्म आरती की ऑनलाइन परमिशन तीन महीने पहले मिल सकेगी, जानिए क्या करना होगा

फ्री में मैच देख सकेंगे दर्शक

महानआर्यमन सिंधिया ने बताया कि सभी टी-20 मैच ग्वालियर इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। दर्शक फ्री में मैच देख सकेंगे। मैच का टेलीकास्ट राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शाम 7 बजे से होगा।

IPL | MPL | MPL in Madhya Pradesh | MPL T-20 Cricket Tournament | Free entry for spectators in MPL | आईपीएल | एमपीएल | मध्यप्रदेश में एमपीएल | एमपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट | एमपीएल में दर्शकों को फ्री एंट्री

IPL आईपीएल MPL MPL in Madhya Pradesh MPL T-20 Cricket Tournament Free entry for spectators in MPL एमपीएल मध्यप्रदेश में एमपीएल एमपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट एमपीएल में दर्शकों को फ्री एंट्री