उज्जैन के बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में करोड़ों के नोटों से महादेव का अनोखा श्रृंगार

महाशिवरात्रि पर उज्जैन के निकट श्री बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में आस्था का अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब करोड़ रुपए के नोटों से शिव का भव्य श्रृंगार किया गया। इसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

author-image
Kaushiki
New Update
mahadev
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हर साल महाशिवरात्रि के बाद आयोजित होने वाले मेले में इस बार श्री बुद्धेश्वर महादेव मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया। इस वर्ष भक्तों ने अपनी आस्था का अनोखा परिचय देते हुए 1 करोड़ 21 लाख रुपए के नोटों से मंदिर को सजाया। मंदिर के चारों ओर नोटों की माला, मुकुट और लड़ियां बनाई गईं, जिससे पूरा परिसर अद्भुत प्रकाशमान हो गया। मंदिर की इस अनूठी परंपरा ने क्षेत्र में विशेष पहचान बनाई और इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आने लगे। यह आयोजन भक्तों की आस्था, प्रेम और समर्पण का प्रतीक बन गया है।

ये खबर भी पढ़ें... हटकेश्वर महादेव का अर्धनारीश्वर रूप में श्रृंगार, शाम को निकलेगी बारात

महाशिवरात्रि के चलते 51 लाख रुपए के नोटों से सजा बुद्धेश्वर महादेव मंदिर,  सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात - Budheshwar Mahadev Temple decorated

परंपरा की शुरुआत

बता दें कि, इस भव्य श्रृंगार की शुरुआत वर्ष 2021 में हुई थी, जब मंदिर को पहली बार 7 लाख रुपए के नोटों से सजाया गया था। इसके बाद हर साल भक्तों का योगदान बढ़ता गया। 2022 में यह राशि 11 लाख, 2023 में 21 लाख और 2024 में 51 लाख तक पहुंच गई। इस वर्ष भक्तों के उत्साह को देखते हुए यह रकम 1.21 करोड़ तक पहुंच गई, जिसे अब तक का सबसे बड़ा योगदान माना जा रहा है।

बुद्धेश्वर महादेव का आकर्षक शृंगार: 51 लाख रुपए के नोटों से सजा  बुद्धेश्वरधाम, 'भगवान' स्वयं करते हैं पैसों की रक्षा, जानें खासियत -  Haribhoomi

फूलों की जगह नोटों से श्रृंगार

पहले मंदिर को फूलों से सजाया जाता था, लेकिन श्री बुद्धेश्वर महादेव मित्र मंडली समिति के सदस्यों ने चार साल पहले एक नई परंपरा की नींव रखी। उनका मानना था कि फूल जल्द ही मुरझा जाते हैं, जबकि नोटों से किया गया श्रृंगार अधिक आकर्षक और भव्य दिखता है। इसके बाद से ही भक्तों के सहयोग से मंदिर को नोटों से सजाने की परंपरा शुरू हुई, जो अब भव्य रूप ले चुकी है।

इस वर्ष मंदिर के श्रृंरगार में श्री बुद्धेश्वर महादेव मित्र मंडली समिति के 22 से अधिक सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन सदस्यों ने ही मंदिर की सजावट के लिए करोड़ों रुपए के नोटों का दान दिया। इस आयोजन ने भक्तों के बीच एक नई ऊर्जा का संचार किया और पूरे क्षेत्र में इसकी चर्चा जोरों पर रही।

ये खबर भी पढ़ें... महाशिवरात्रि पर इन पवित्र चीजों से करें महादेव का अभिषेक, दूर होंगे सभी कष्ट

चमत्कार या कुछ और! बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालु की तरह रोज दंडवत  प्रणाम करने आता है बन्दर, देखें वीडियो - miracle or something monkey comes  to ...

भक्तों के लिए आस्था का संगम

यह मंदिर उज्जैन से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां हर साल महाशिवरात्रि के बाद विशेष मेला आयोजित किया जाता है। इस वर्ष यह मेला 28 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा। मेले के दौरान भक्तों का भारी जमावड़ा देखने को मिला रहा है। विशेष रूप से 3 मार्च से 5 मार्च तक, जब भगवान शिव का 1.21 करोड़ के नोटों से श्रृंगार किया गया तो मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भरा रहा।

इस आयोजन को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भक्तों ने इसे न केवल भक्ति का प्रतीक माना है, बल्कि इसे एक अनूठी परंपरा के रूप में भी देख रहे हैं। इस तरह की सजावट से न केवल मंदिर की सुंदरता बढ़ रही है, बल्कि इससे श्रद्धालुओं की आस्था को भी एक नया आयाम देखने को मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... महादेव की अपार कृपा पाने के लिए महाशिवरात्रि पर जरूर घर लाएं ये 3 चीजें

thesootr links

MP News Madhya Pradesh मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश न्यूज उज्जैन श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर महाशिवरात्रि उज्जैन महाशिवरात्रि Mahashivratri