/sootr/media/media_files/2025/12/25/astrology-benefits-guide-2025-12-25-14-07-22.jpg)
Latest Religious News: भारतीय ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, हमारे जीवन की हर हलचल ग्रहों की चाल और उनकी ऊर्जा पर निर्भर करती है। आकाश मंडल में मौजूद कुंडली के नौ ग्रह ही हमारे भाग्य का असली नक्शा तैयार करते हैं। जब कोई ग्रह आपकी कुंडली में मजबूत या उच्च अवस्था में स्थित होता है तो वह शुभ फल देता है।
बलवान ग्रह न केवल धन-दौलत देते हैं, बल्कि व्यक्ति की सोच और निर्णय क्षमता को भी बदलते हैं। ऐसे में आइए जानें कि कौन सा बलवान ग्रह आपके जीवन में किस तरह के चमत्कारिक बदलाव लाता है।
/sootr/media/post_attachments/assets/images/2024/12/09/kharmas_0cdc2c8b4de5f0f52851f3bd51b0cd98-854012.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
सूर्य: मान-सम्मान का आधार
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सूर्य ग्रहों का राजा है। यह हमारे आत्मविश्वास का प्रतीक माना जाता है। अगर सूर्य कुंडली में मजबूत हो, तो व्यक्ति को समाज में खूब मान-सम्मान और सरकारी पद मिलता है। ऐसे लोग निडर होते हैं और उनकी लीडरशिप क्वालिटी बहुत ही कमाल की होती है।
/sootr/media/post_attachments/images/newimg/11072021/11_07_2021-chandr_dev_21821834-838825.jpg)
चंद्रमा: मन की शांति का स्वामी
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, चंद्रमा हमारे मन और भावनाओं को कंट्रोल करता है। इसलिए इसका मजबूत होना बहुत जरूरी है। बलवान चंद्रमा होने पर व्यक्ति मानसिक रूप से शांत रहता है और उसे तनाव बहुत कम होता है। ऐसे लोगों की सोच बहुत ही रचनात्मक और स्वभाव काफी कोमल और दयालु होता है।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/01/mangal-ke-upay-852153.jpg)
मंगल: साहस और ऊर्जा का प्रतीक
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मंगल ग्रह व्यक्ति को पराक्रमी, निडर और ऊर्जा से भरपूर बनाने का काम करता है। जिस व्यक्ति का मंगल मजबूत होता है, वह हर चुनौती का सामना बहुत ही बहादुरी से करता है। ऐसे लोग खेलकूद और सेना जैसे क्षेत्रों में अपना नाम बहुत जल्दी रोशन करते हैं।
/sootr/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/57d77abf4d01a65e2c1b0fa971c7c5e4_original-846864.jpg)
बुध: बुद्धि और व्यापार का मालिक
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, बुध ग्रह हमारी बुद्धि, बोलने की कला और व्यापार करने की समझ को दर्शाता है। अगर बुध बलवान हो, तो व्यक्ति की कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छी होती है। वह हिसाब-किताब में माहिर होता है। ऐसे लोग अपनी हाजिरजवाबी और तेज दिमाग के लिए समाज में अलग पहचान बनाते हैं।
बृहस्पति: ज्ञान और भाग्य का गुरु
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, देवगुरु बृहस्पति सुख, सौभाग्य, धन और धार्मिक ज्ञान देने वाले सबसे शुभ ग्रह माने जाते हैं। मजबूत गुरु की कृपा से व्यक्ति को जीवन में सही रास्ता मिलता है। उसे कभी धन की कमी नहीं होती। ऐसे लोग संस्कारी होते हैं। समाज में एक सलाहकार या मार्गदर्शक के रूप में जाने जाते हैं।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/11/Shukra-Puja-1-2400-613119.webp)
शुक्र: सुख-सुविधा और प्रेम का स्वामी
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शुक्र ग्रह जीवन में लग्जरी, प्यार, रोमांस और भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक माना जाता है। जिसकी कुंडली में शुक्र मजबूत हो, उसका जीवन ऐश्वर्य से भरा रहता है। उसे कला का शौक होता है। ऐसे व्यक्ति का व्यक्तित्व बहुत ही आकर्षक होता है। वह साफ-सुथरा रहना पसंद करता है।
/sootr/media/post_attachments/multimedia/09_02_593054148shani-gochar2-369689.webp)
शनि: न्याय और अनुशासन के देवता
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शनि देव को कर्मों का फल देने वाला और अनुशासन का सबसे बड़ा शिक्षक माना गया है। मजबूत शनि ग्रह व्यक्ति को बहुत ही मेहनती, गंभीर और न्यायप्रिय बनाता है। इससे वह जीवन में सफलता पाता है। शनि थोड़े सख्त जरूर हैं, लेकिन इनका फल बहुत ही स्थायी और लंबे समय तक चलने वाला होता है।
ये खबर भी पढ़ें...मध्य प्रदेश के इन चमत्कारी मंदिर से करें नए साल की शुरुआत
/sootr/media/post_attachments/assets/images/2024/08/09/rahu-ketu-dosh_70a331b64c23b813dc234426474aebfb-921126.jpeg)
राहु: अचानक लाभ और राजनीति
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, राहु को एक रहस्यमयी ग्रह माना जाता है जो व्यक्ति को अचानक धन-दौलत और नाम दिला सकता है। अगर राहु शुभ स्थिति में हो, तो व्यक्ति राजनीति और कूटनीति में बहुत ऊंचे मुकाम पर पहुंचता है। ऐसे लोग लीक से हटकर सोचना जानते हैं। बहुत जल्दी सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हैं।
/sootr/media/post_attachments/sites/visualstory/wp/2025/05/imageITG-1747369679060-372074.png?size=*:900)
केतु: मोक्ष और आध्यात्मिक ज्ञान
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, केतु ग्रह व्यक्ति को सांसारिक मोह-माया से दूर अध्यात्म और ईश्वर की भक्ति की ओर ले जाता है। बलवान केतु होने पर व्यक्ति को गूढ़ विषयों का ज्ञान होता है। उसकी इंट्यूशन (छठी इंद्री) बहुत तेज होती है। यह ग्रह हमें जीवन के गहरे अर्थ समझाता है और मानसिक सिद्धि प्रदान करता है।
तो नौ ग्रहों की ये अद्भुत ऊर्जा हमारे भाग्य की दिशा और जीवन के हर सुख-दुख को तय करती है। यदि हम इन ग्रहों के प्रभाव को समझकर सही कर्म करें, तो जीवन में अपार सफलता, शांति और समृद्धि ला सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पूरी तरह से सही या सटीक होने का हम कोई दावा नहीं करते हैं। ज्यादा और सही डिटेल्स के लिए, हमेशा उस फील्ड के एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2025/11/12/guru-grah-and-astro_1762937754-949222.jpg)