/sootr/media/media_files/2025/12/03/ujjain-mahakal-bhasm-aarti-2025-12-03-12-50-15.jpg)
उज्जैन के महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर में नए साल के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इतनी बड़ी चुनौती को देखते हुए, मंदिर प्रबंधन ने कुछ नए इंतजाम किए हैं।
भक्तों की सुरक्षा और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए, भस्म आरती की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। तो क्या इसका मतलब ये है कि भक्त बिना दर्शन किए लौटेंगे? आइए जानते हैं इस बारे में जरूरी डिटेल्स...
ये खबर भी पढ़ें...
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/mahakal-1-1024x683-410487.jpg)
भस्म आरती की बुकिंग हुई अस्थायी रूप से बंद
मंदिर व्यवस्था कमेटी ने भक्तों की सुरक्षा और दर्शन के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। कमेटी ने भस्म आरती की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग अस्थायी रूप से बंद कर दी है।
25 दिसंबर से 5 जनवरी तक भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग बंद रहेगी, और ऑफलाइन अनुमति व्यवस्था भी स्थगित कर दी गई है।
इसके बावजूद भक्तों की सुविधा का खास ध्यान रखा गया है। कार्तिकेय मंडपम से निशुल्क चलायमान दर्शन की व्यवस्था जारी रहेगी, ताकि सभी भक्त बिना किसी परेशानी के आराम से महाकाल के दर्शन कर सकें।
ये खबर भी पढ़ें...
क्यों शक्तिशाली है उज्जैन महाकाल ज्योतिर्लिंग का दक्षिणमुखी स्वरूप, जानें इसका दिव्य रहस्य
/sootr/media/post_attachments/naidunia/ndnimg/27112025/27_11_2025-mahakal_bhasma_aarti_new_year_20251127_112254-935912.webp)
भक्तों के लिए दर्शन की नई व्यवस्था
बाबा महाकाल की भस्म आरती (bhasmarti darshan) की अनुमति बंद होने के बावजूद, मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा है। अब देशभर से आने वाले भक्त भगवान महाकाल (बाबा महाकालभस्म आरती) की भस्म आरती के चलित या चलायमान दर्शन कर सकेंगे।
सभी दर्शनार्थियों के लिए कार्तिकेय मंडपम से यह सुविधा पहले की तरह निःशुल्क और चलायमान रहेगी। जानकारी के मुताबिक, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को 250 रुपए वाली शीघ्र दर्शन सुविधा को अस्थायी रूप से रोकने पर भी विचार किया जा रहा है।
महाकाल मंदिर समिति के सहायक प्रशासक ने बताया कि यह फैसला हर साल नए साल पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए लिया गया है। पिछले साल भी भीड़ के कारण बाबा महाकाल के दर्शन की व्यवस्था को बंद किया गया था।
इसके अलावा, वीआईपी व्यवस्था और भीड़ को संभालना भी मुश्किल होगा। मंदिर प्रशासन (बाबा महाकाल के लिए दर्शन व्यवस्था) ने नए दर्शन प्रबंधन प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है ताकि सभी भक्त आराम से बाबा महाकाल के दर्शन कर सकें।
hasmarti darshan
ये खबर भी पढ़ें...
कैसे हुई काल के काल बाबा महाकाल की उत्पत्ति? पढ़ें महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की अद्भुत कहानी
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us