कुबेरेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना, इंदौर-भोपाल हाईवे पर भारी वाहनों के लिए रूट डाइवर्ट

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
कुबेरेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना, इंदौर-भोपाल हाईवे पर भारी वाहनों के लिए रूट डाइवर्ट

SEHORE. प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में विठलेश सेवा समिति गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन करेगी। आयोजन को लेकर समिति के द्वारा भव्य रूप से तैयारियां की जा रही हैं। पुलिस के अनुसार जिले के थाना मण्डी अंतर्गत ग्राम चितावलिया हेतु स्थित कुबेरेश्वर धाम सीहोर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दौरान एक जुलाई को शनिवार तथा दो जुलाई को रविवार अवकाश व तीन जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।



इस तरह से रहेगा भारी वाहनों का रूट डाटवर्ट



इस दौरान सुचारु यातायात संचालन एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए एक से तीन जुलाई तक भारी वाहनों (ट्रक अथवा भारी लोडिंग वाहन) को डायवर्ट किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, भोपाल से इंदौर, जाने वाले भारी वाहन ब्यावरा होते हुए इंदौर जाएंगे। वहीं, इंदौर से भोपाल, जाने वाले भारी वाहन ब्यावरा होते हुए भोपाल जाएंगे। जिले के थाना मण्डी अंतर्गत ग्राम चितावलिया हेतु स्थित कुबेरेश्वर धाम सीहोर में  "गुरुपूर्णिमा महोत्सव" के दौरान 1 जुलाई शनिवार, 2 जुलाई रविवार अवकाश व दिनाँक 3 जुलाई को गुरुपूर्णिमा के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। "गुरुपूर्णिमा महोत्सव" के दौरान सुचारू यातायात संचालन एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनाए रखने हेतु दिनांक 1 जुलाई से 3 जुलाई तक भारी वाहनों को डायवर्सन मार्ग से  निकालना जाएगा।




  • 1. भोपाल से इंदौर, जाने वाले भारी वाहन ब्यावरा होते हुए इंदौर जाएंगे । 


  • 2. इंदौर से भोपाल, जाने वाले भारी वाहन ब्यावरा होते हुए भोपाल जाएंगे।



  • लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद



    करीब 40 एकड़ के मंदिर परिसर में दो भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। शनिवार से आरंभ होने वाले इस आस्था के महाकुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन आएंगे और गुरुदीक्षा प्राप्त करेंगे। शनिवार की सुबह नौ बजे से भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा के द्वारा तीन दिवसीय भव्य गुरु पूर्णिमा का गुरु दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें सुबह नौ बजे से बारह बजे तक आयोजन किया जाएगा। उसके उपरांत दूसरे पंडाल में दोपहर एक बजे से प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा के इस भव्य आयोजन का प्रसारण भी चैनल सहित अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा। जिससे करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं को जीवन में गुरु के महत्व और ईश्वर की आस्था के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।



    यह खबर भी पढ़ें



    धीरेंद्र शास्त्री बोले- पता है एक दिन बोल्ड हो जाऊंगा, तब तक घर-घर हिंदुत्व की यात्रा कर लूंगा, हर घर में धीरेंद्र शास्त्री होगा



    3 दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी



    इस संबंध में विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि हर साल गुरु के प्रति अपनी आस्था दिखाने के लिए आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाता है। इस वर्ष गुरु पूर्णिमा का पर्व सोमवार के दिन मनाया जाएगा। तीन दिवसीय भव्य गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन, क्षेत्रवासी, सभी समाजों के अलावा समिति के द्वारा व्यवस्था की जा रही है। शुक्रवार को वामन द्वादशी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने यहां पर पूजन अर्चना की।


    MP News एमपी न्यूज Kubereshwar Dham कुबेरेश्वर धाम Guru Purnima Festival गुरु पूर्णिमा महोत्सव Lakhs of devotees likely to reach Route divert of heavy vehicles on Indore-Bhopal highway लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना इंदौर-भोपाल हाईवे पर भारी वाहनों का रूट डाइवर्ट