मकर संक्रांति के बाद बनेगा रूचक महापुरुष राजयोग, चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मकर संक्रांति बाद मंगल का मकर में गोचर रूचक राजयोग बनाएगा। इससे मेष, धनु और मकर राशि वालों को करियर में तरक्की और अपार धनलाभ प्राप्त होगा।

author-image
Kaushiki
New Update
ruchak rajyoga mars
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Latest Religious News: वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, ग्रहों का राशि परिवर्तन हमारे जीवन पर गहरा असर डालता है। मकर संक्रांति के पावन पर्व के बाद मंगल देव अपनी उच्च राशि में जा रहे हैं।

मंगल का मकर राशि में प्रवेश रूचक महापुरुष राजयोग का निर्माण करने वाला है। ये राजयोग जातक को अपार साहस, धन, पराक्रम और भौतिक सुख-सुविधाएं देता है।

ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ऊर्जा और नेतृत्व क्षमता का कारक माना गया है। इस शुभ योग के प्रभाव से कुछ राशियों के लिए सुनहरे दिन शुरू होंगे। आइए जानते हैं किन राशियों के लिए यह समय वरदान साबित होने वाला है।

if you have ruchak rajyog in your kundli it will be auspicious according to  vedic astrology-Astrology: भाग्यशाली लोगों की कुंडली में होता ये राजयोग,  पाते हैं राज सत्ता और भौतिक सुख |

मकर राशि:

मकर राशि वालों के लिए यह राजयोग आपकी ही राशि के लग्न भाव में बनेगा। इसके प्रभाव से आपके आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में नई और बड़ी जिम्मेदारियां मिलने के प्रबल संकेत हैं।

लंबे समय से अटका हुआ धन वापस मिलेगा जिससे आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी। घर-परिवार में सुख और शांति का माहौल बना रहेगा और आपसी प्रेम बढ़ेगा। कोई भी नया व्यापार शुरू करने के लिए यह समय बहुत ही श्रेष्ठ रहेगा।

धनु राशि:

धनु राशि के जातकों के लिए मंगल का यह गोचर धन भाव में होने वाला है। आपको समय-समय पर अचानक धन लाभ होने के बहुत सुंदर योग बन रहे हैं। पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद सुलझेंगे और आपको बड़ा आर्थिक फायदा मिल सकता है।

समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और आपकी वाणी लोगों को बहुत प्रभावित करेगी। भाग्य का पूरा साथ मिलने से आपके बिगड़े हुए काम भी अब बनने लगेंगे। पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी और आप सुख-सुविधाओं पर धन खर्च करेंगे।

मेष राशि:

मेष राशि के जातकों के लिए रूचक राजयोग कर्म भाव में बनने जा रहा है। व्यापारी वर्ग को इस दौरान बड़ा मुनाफा होगा और आय में वृद्धि होगी। नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति के साथ वेतन बढ़ने के भी योग बन रहे हैं।

जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें मनचाही नौकरी मिलने की पूरी संभावना दिख रही है। निवेश के नजरिए से भी यह समय आपके लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा। अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा और आप अपनी कार्यकुशलता से सबको हैरान कर देंगे।

ये खबर भी पढ़ें...2026 सूर्य का साल, जानें इस साल कब-कब कम हो जाएगी सूर्य की शक्ति

Ruchak Rajyoga October 2025: मंगल के राशि परिवर्तन से होगा इस राजयोग का  निर्माण, कर्क-सिंह सहित इन राशियों की चमकेगी किस्मत - ruchak rajyoga  october 2025 this rajyoga will be ...

रूचक महापुरुष राजयोग का विशेष महत्व

ज्योतिष में पंच महापुरुष योगों में से रूचक योग अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है। जब मंगल केंद्र भाव में अपनी उच्च या स्वराशि में स्थित होते हैं तब यह बनता है। यह योग व्यक्ति को शत्रुओं पर विजय और समाज में उच्च पद दिलाता है।

मंगल लग्न या केंद्र में अपनी उच्च या स्वराशि में हो, तो 'रूचक राजयोग' बनता है, जो व्यक्ति को साहस, पराक्रम और राजसी सुख-सुविधाएं दिलाता है।

मकर संक्रांति के बाद मंगल का उच्च का होना एक दुर्लभ घटना है। इसका प्रभाव आपके स्वास्थ्य और व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव लेकर आने वाला है। जो जातक सेना या पुलिस विभाग में हैं उन्हें विशेष सफलता प्राप्त होगी।

ये खबर भी पढ़ें...  शिव भक्तों के लिए खास है साल का अंतिम प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

May Grah Gochar:मई में होगा छह बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन, जानिए कब और  कहां होगा राशि परिवर्तन - May Grah Gochar Six Planets Changing Signs In May  Know The Exact Dates

बाकी राशियों का हाल

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मंगल गोचर का मकर राशि में प्रवेश बाकी राशियों के लिए...

  • मिथुन राशि (Gemini)

    आपके लिए मंगल का यह गोचर अष्टम भाव में होगा, जिससे आपको अचानक धन लाभ तो होगा लेकिन स्वास्थ्य का ध्यान रखना पड़ेगा। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और वाणी पर संयम रखें।

  • कर्क राशि (Cancer)

    यह राजयोग आपके सप्तम भाव में बनेगा, जिससे साझेदारी के कामों में बहुत बड़ी सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे और व्यापार में विस्तार के नए मौके मिलेंगे।

  • सिंह राशि (Leo)

    मंगल आपके छठे भाव में गोचर करेंगे, जिससे आप अपने शत्रुओं पर पूरी तरह हावी रहेंगे। कोर्ट-कचहरी के मामलों में जीत हासिल होगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के योग हैं।

  • कन्या राशि (Virgo)

    आपके पंचम भाव में यह गोचर संतान की ओर से कोई बड़ी खुशखबरी लेकर आ सकता है। प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी और शेयर बाजार से जुड़े लोगों को मुनाफा होने की संभावना है।

  • तुला राशि (Libra)

    यह राजयोग आपके चतुर्थ भाव में बनेगा, जिससे भूमि, भवन या नया वाहन खरीदने के प्रबल योग हैं। सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी लेकिन माता के स्वास्थ्य का थोड़ा ख्याल रखना होगा।

  • वृश्चिक राशि (Scorpio)

    मंगल आपके तीसरे भाव में रहकर आपके साहस और पराक्रम को सातवें आसमान पर ले जाएंगे। छोटे भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा और छोटी दूरी की यात्राएं आपके लिए बहुत लाभदायक रहेंगी।

  • कुंभ राशि (Aquarius)

    मंगल आपके बारहवें भाव में गोचर करेंगे, जिससे विदेश जाने की इच्छा रखने वालों का सपना पूरा हो सकता है। खर्चों में थोड़ी बढ़ोतरी होगी, इसलिए बजट बनाकर चलना ही समझदारी होगी।

  • मीन राशि (Pisces)

    यह गोचर (Makar Sankranti) आपके ग्यारहवें यानी लाभ भाव में होगा, जो आपकी आमदनी में जबरदस्त उछाल लाएगा। पुराने निवेश से बड़ा रिटर्न मिलेगा और समाज के बड़े लोगों से आपके संपर्क बढ़ेंगे।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पूरी तरह से सही या सटीक होने का हम कोई दावा नहीं करते हैं। ज्यादा और सही डिटेल्स के लिए, हमेशा उस फील्ड के एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

FAQ

रूचक महापुरुष राजयोग कुंडली में कब और कैसे बनता है?
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, जब मंगल अपनी उच्च राशि मकर या स्वराशि मेष/वृश्चिक में होकर केंद्र में बैठे हों।
मंगल के मकर में गोचर का सबसे ज्यादा लाभ किन राशियों को होगा?
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इसका सबसे शुभ और सकारात्मक लाभ मुख्य रूप से मकर, धनु और मेष राशि को होगा।
मंगल ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में किस चीज का प्रतीक माना जाता है?
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मंगल को साहस, ऊर्जा, भूमि, भाई और पराक्रम का स्वामी व प्रतीक माना गया है।

ये खबर भी पढ़ें...घर में सुख शांति के लिए पौष पूर्णिमा 2026 पर ऐसे करें चंद्रमा-सूर्य की पूजा

ये खबर भी पढ़ें...पौष पूर्णिमा 2026 पर लक्ष्मी-नारायण की कृपा पाने के लिए ऐसे करें पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

Makar Sankranti मकर संक्रांति ज्योतिष शास्त्र मंगल मकर राजयोग मंगल गोचर Latest Religious News
Advertisment