Shaniwar Upay: शनिदेव की कृपा चाहिए तो हर शनिवार जरूर करें ये आसान सा काम, साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

शनि की साढ़ेसाती और ढैया के मुश्किल समय में हनुमान जी की पूजा, तेल अर्पण और दान जैसे सरल उपाय करने चाहिए। ज्योतिष के मुताबिक, न्याय के देवता शनि देव अच्छे कर्म और सेवा से प्रसन्न होकर सारे बिगड़े काम बना देते हैं।

author-image
Kaushiki
New Update
shani-sadesati-remedies-fate-change
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Latest Religious News: हमारे जीवन में नवग्रहों का बहुत गहरा प्रभाव होता है। इनमें शनि देव को न्याय का देवता माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, जब किसी व्यक्ति पर शनि की साढ़ेसाती या ढैया शुरू होती है, तो जीवन में संघर्ष बढ़ जाता है। बनते हुए काम अचानक बिगड़ने लगते हैं।

स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति भी कमजोर पड़ जाती है। ऐसा लगता है मानो भाग्य रूठ गया हो और हर तरफ निराशा ही निराशा हो। लेकिन, ज्योतिष शास्त्र कहता है कि शनि देव सिर्फ हमारे कर्मों का हिसाब करते हैं।

यदि आपके कर्म सच्चे और अच्छे हैं तो वह आपको ज़्यादा परेशान नहीं करेंगे। बल्कि कुछ सरल उपाय करने से शनि देव प्रसन्न हो जाते हैं। इन उपायों से आपके सारे बिगड़े काम फिर से बनने लगेंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

शिवलिंग की पूजा से मिलते हैं अद्भुत लाभ, जानें शिव महापुराण में क्या है लिखा

शनिदेव को प्रसन्न करने के पांच आसान उपाय, शारीरिक, मानसिक और आर्थिक सभी तरह  के कष्ट होंगे दूर - Shani Dev puja Saturday Five easy ways to please Shani  Dev to solve

शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय

ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि कुछ खास उपाय करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैया का नकारात्मक प्रभाव कम हो जाता है। आप स्वयं महसूस करेंगे कि आपके जीवन में चमत्कार होने लगा है।

  • हनुमान जी की शरण में जाइए

    ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, हनुमान चालीसा (शनि की महादशा) का पाठ रोजाना करना बहुत शुभ माना गया है। मान्यता है कि जो भक्त हनुमान जी की पूजा करते हैं, शनि देव उन्हें कभी कष्ट नहीं देते। हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर अवश्य जाएँ। सुंदरकांड का पाठ करने से भी सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। यह उपाय तुरंत मानसिक शांति प्रदान करता है।

  • शनि देव को तेल अर्पण करें

    ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, प्रत्येक शनिवार (शनि की ढैय्या) को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। यह दीपक शाम के समय जलाना सबसे फलदायी माना गया है। शनि मंदिर (शनि ग्रह) में जाकर शनि देव की प्रतिमा पर तेल अवश्य चढ़ाएं। तेल अर्पण करते समय "ॐ शं शनैश्चराय नमः" मंत्र का जाप करें। इससे शनि देव की कृपा आप पर बनी रहती है।

  • दान और सेवा का महत्व समझिए

    ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शनि देव को न्याय और गरीबों का प्रतिनिधि माना गया है। अपने इच्छा मुताबिक शनिवार के दिन काले तिल, काले कपड़े या उड़द की दाल दान करें। गरीबों, जरूरतमंदों और असहाय लोगों की मदद अवश्य करें। विशेष रूप से वृद्ध लोगों की सेवा करना बहुत पुण्य का काम है। दान करने से आपका बुरा समय जल्दी कट जाता है।

ये खबर भी पढ़ें...

Vivah Panchami 2025: राजा जनक ने क्यों रखी थी शिव धनुष उठाने की अनोखी शर्त, पढ़ें जनकपुर की कथा

शनिवार विशेष : शनि देव को प्रसन्न करने के 11 आसान उपाय

शनि मंत्र का जाप करें

शनि मंत्र का रोजाना 108 बार जाप करना बहुत शक्तिशाली होता है।

मंत्र है: "ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः"।

इससे मन शांत होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। यह जाप साढ़ेसाती के मुश्किल समय में बहुत सहारा देता है।

Shani ke Upay Wear this gem on Saturday to please Shani Dev you will climb  the stairs of success- शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन धारण  करें यह

स्वयं महसूस करेंगे चमत्कार

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, ये सभी उपाय सिर्फ कर्मकांड नहीं हैं। बल्कि ये आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा भरते हैं। जब आप सेवा और दान करते हैं, तो आपकी सोच बदल जाती है।

शनि देव (Shaniwar Upay) ऐसे भक्तों को कभी परेशान नहीं करते हैं। इन सरल तरीकों को अपनाकर देखिए। आप स्वयं देखेंगे कि आपके बिगड़े हुए काम कैसे बनने लगेंगे। किस्मत (Shani Mahadasha) आपका साथ देने लगेगी और जीवन में खुशहाली लौट आएगी।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पूरी तरह से सही या सटीक होने का हम कोई दावा नहीं करते हैं। ज्यादा और सही डिटेल्स के लिए, हमेशा उस फील्ड के एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। dharm news today

ये खबर भी पढ़ें...

Som Pradosh Vrat 2025 क्यों है इतना खास, इस शुभ दिन ऐसे करें शिव पूजा, चंद्र दोष से मिलेगी मुक्ति

रामायणनामा : 10 हजार राजा एक साथ नहीं तोड़ पाए शिव का धनुष, राम ने टुकड़े-टुकड़े किया

ज्योतिष शास्त्र शनि की साढ़ेसाती शनि ग्रह Shani Mahadasha शनि की ढैय्या शनि की महादशा Shani Dev Latest Religious News dharm news today
Advertisment