हिंदू दंपती कितने बच्चे करे पैदा, क्या कहता है धर्म? शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने तोड़ा भ्रम

देश-दुनिया | धर्म-ज्योतिष | ज्योतिर्मठ शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बच्चे पैदा करने को लेकर भ्रम तोड़ा है। उन्होंने कहा कि हमेशा से दंपती को एक आशीर्वाद दिया जाता है बहु पुत्रवती भव: इसी में इस प्रश्न का उत्तर छिपा है।

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बयान

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Shankaracharya Avimukteshwarananda Saraswati Statement : बच्चे कितने होने चाहिए। धर्म क्या कहता है? धर्म के अनुसार कितने बच्चे होने चाहिए ? अक्सर लोगों के मन में ऐसे प्रश्न उठते हैं।

इन प्रश्नों के उत्तर में कई विवादित बयान भी सामने आए है। किसी ने 5 बच्चों तो किसी ने चार बच्चे होना आदर्श बताया है। इसी कड़ी में ज्योतिर्मठ शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने धर्म के अनुसार कितने बच्चे हो इसका जवाब दिया है। 

बच्चे पैदा करने को लेकर कही ये बात

शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा, धर्म और शास्‍त्रों के अनुसार एक सनातनी दंपत्ति को ‘हमारे यहां ‘बहु पुत्रवति भव’ का आशीर्वाद हमेशा से द‍िया जाता है। ‘बहु’ का मतलब होता है बहुवचन। ह‍िंदी में दो वचन होते है, एक वचन और बहुवचन। बहुवचन वो जो एक से ज्यादा हो। 

संस्कृत में तीन वचन होते है एक वचन, द्व‍िवचन और बहुचन। दो वस्तुओं के लिए द्विवचन का होता है, और बहुवचन दो से अधिक के लिए उपयोग किया जाता है। इसका अर्थ है कि तीन तो होने ही चाहिए। बहु पुत्रवति में ‘बहु’ शब्‍द इसी बात को दर्शाता है।

पुत्र -पुत्री दोनों स्वागत के योग्य 

शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आगे कहा कि ‘हमारे यहां पहले न‍ियोजन (प्‍लान‍िंग) नहीं क‍िया जाता था। ये माना जाता था कि सहज में जब गर्भ धारण हो जाए तो संतान को जन्‍म लेने का अध‍िकार देना चाहिए।

अब ऐसी परिस्‍थ‍िति हो रही है कि गर्भधारण तो हो रहा है, लेकिन उसकी भ्रूण हत्‍या की जा रही है। शास्‍त्रों में भ्रूण हत्‍या को मनुष्‍य की हत्‍या के समान ही माना गया है।

सबसे पहले तो दंपत्ति को भ्रूण हत्‍या नहीं करनी चाहिए। अगर धार्मिक दृष्‍ट‍िकोण से देखें तो ज‍ितने भी पुत्र या पुत्र‍ियां हों, वह सब भगवान की देन है और सभी (पुत्र या पुत्री ) स्‍वागत के योग्‍य होते हैं।’ 

- भ्रूण हत्‍या

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद | Shankaracharya Avimukteshwarananda Statement | हिंदू दंपती कितने बच्चे करे पैदा | सनातन धर्म | भ्रूण हत्‍या | Foeticide  भ्रूण हत्‍या

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सनातन धर्म Foeticide हिंदू दंपती कितने बच्चे करे पैदा Shankaracharya Avimukteshwarananda Statement