शुक्र का धनु राशि में गोचर से 20 दिसंबर से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, सुख-वैभव का होगा आगमन

शुक्र 20 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करेंगे। धनु, मिथुन, वृषभ और तुला राशि वालों के लिए यह समय करियर और धन लाभ के लिए अत्यंत शुभ रहेगा। शुक्र का गुरु की राशि धनु में प्रवेश एक अत्यंत शुभ ज्योतिषीय घटना है।

author-image
Kaushiki
New Update
shukra-gochar-dhanu-rashi-2025-astrology-impact-zodiac-signs
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Latest Religious News: ज्योतिष शास्त्र में सुख, समृद्धि और वैभव के दाता शुक्र ग्रह अपना स्थान बदलने जा रहे हैं। पंचांग के मुताबिक, 20 दिसंबर 2025 को सुबह 7:45 बजे शुक्र देव धनु राशि में प्रवेश करेंगे। अभी तक शुक्र मंगल की राशि वृश्चिक में थे लेकिन अब वे गुरु की राशि में आएंगे।

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शुक्र देव यहां 13 जनवरी 2026 तक रहेंगे। इससे कई राशियों के जीवन में खुशियां आएंगी। धनु राशि में पहले से ही सूर्य और मंगल विराजमान हैं।

इससे यह योग बहुत शक्तिशाली बन गया है। इस गोचर का सबसे अधिक लाभ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और व्यापारियों को मिलेगा।

सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी के साथ शुक्र ग्रह शांति पूजा ऑनलाइन बुक करें

कैसा रहेगा आपकी राशि पर प्रभाव

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, धनु राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं। इन्हें ज्ञान और भाग्य का कारक माना जाता है। दूसरी ओर शुक्र ग्रह प्रेम, कला और भौतिक सुख-सुविधाओं के प्रतिनिधि माने जाते हैं।

जब वैभव के देव शुक्र, गुरु की राशि में जाते हैं तो सुखों का विस्तार होता है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, शुक्र की सीधी दृष्टि मिथुन राशि पर होगी जो उनके लिए बहुत फलदायी रहेगी।

इसके साथ ही वृषभ और तुला राशि के जातकों को भी आर्थिक मजबूती और पारिवारिक सुख मिलेगा। हालांकि, शुक्र अभी अस्त अवस्था में हैं इसलिए शुभ फल थोड़े धीमे से मिल सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

अंबाजी मंदिर में बिना मूर्ती के होती है पूजा, इस जगह श्री कृष्ण का हुआ था मुंडन, जानें इसका रहस्य

नासा: शुक्र ग्रह आग की भट्टी जैसा क्यों, जानने के लिए दो मिशन - BBC News  हिंदी

राशियों पर गोचर का प्रभाव

  • धनु और मिथुन (Sagittarius & Gemini): 

    ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस गोचर से आपके व्यक्तित्व में गजब का निखार आएगा। कार्यक्षेत्र में आपकी नेतृत्व क्षमता की सराहना होगी। करियर में पदोन्नति के साथ-साथ आपको नई और बड़ी जिम्मेदारियां मिलेंगी। ये भविष्य में सफलता के नए द्वार खोलेंगी।

  • वृषभ और तुला (Taurus & Libra): 

    ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शुक्र की कृपा से आपकी आर्थिक स्थिति पहले से काफी मजबूत होगी। आय के नए स्रोत भी सामने आएंगे। लंबे समय से अटके हुए आपके सरकारी या व्यक्तिगत काम अब बिना किसी बाधा के तेजी से पूरे होने लगेंगे।

  • सिंह और कुंभ (Leo & Aquarius): 

    ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, विद्यार्थियों के लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं है। एकाग्रता बढ़ने से आप कठिन विषयों को भी आसानी से समझ पाएंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको मनचाहे परिणाम मिलेंगे और उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के योग भी प्रबल होंगे।

  • कन्या और मीन (Virgo & Pisces): 

    ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, समाज और कार्यस्थल पर आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। लोग आपके सुझावों को गंभीरता से लेंगे। भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा होगा, जिससे नया घर खरीदने या लग्जरी वाहन का सपना इस दौरान सच हो सकता है।

ये खबर भी पढ़ें...

Pradosh Vrat 2025: शिव भक्तों के लिए खास है साल का अंतिम प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Shukra grah astrology: These signs are found when the planet Venus is weak  in the horoscope you should also know effects - Astrology in Hindi कुंडली  में शुक्र ग्रह के कमजोर होने

शुक्र को कैसे मजबूत करें

  • ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, अगर आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर है तो इस गोचर के दौरान कुछ उपाय जरूर करें। 

  • प्रत्येक शुक्रवार को सफेद वस्तुओं जैसे चावल, दूध या चीनी का दान करना बहुत शुभ होता है। 

  • शुक्र के बीज मंत्र 'ॐ शुं शुक्राय नमः' का 108 बार जप करना लाभकारी माना जाता है। 

  • मां लक्ष्मी की आराधना करें और शुक्रवार का व्रत रखने से सुख-शांति बनी रहती है। 

  • घर की महिलाओं का सम्मान करें, क्योंकि शुक्र ग्रह सीधे तौर पर स्त्री शक्ति से जुड़ा है। 

  • इत्र का प्रयोग करें और साफ-सुथरे सफेद वस्त्र पहनना भी शुक्र को बलवान बनाने का तरीका है।

सावधानी और विशेष सुझाव

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शुक्र का यह गोचर कला, संगीत और मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए वरदान साबित होगा। हालांकि, मकर और कर्क राशि वालों को अपने स्वास्थ्य और खर्चों पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा।

चंद्रमा-शुक्र-शनि की युति महिलाओं से संबंधित कानूनी मामलों में इस समय थोड़ी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। 2 फरवरी 2026 को शुक्र के उदित होने के बाद इसके शुभ परिणामों में और तेजी आएगी। यह समय अपनी स्किल्स को सुधारने और नए व्यापारिक अनुबंध करने के लिए पूरी तरह अनुकूल है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पूरी तरह से सही या सटीक होने का हम कोई दावा नहीं करते हैं। ज्यादा और सही डिटेल्स के लिए, हमेशा उस फील्ड के एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

FAQ

शुक्र का धनु राशि में गोचर कब हो रहा है और यह कब तक रहेगा?
शुक्र ग्रह 20 दिसंबर 2025 को सुबह 7:45 बजे धनु राशि में प्रवेश करेंगे। वे यहां 13 जनवरी 2026 तक स्थित रहेंगे और फिर मकर राशि में जाएंगे।
शुक्र के धनु राशि में आने से किन राशियों को सबसे ज्यादा धन लाभ होगा?
इस गोचर से मुख्य रूप से वृषभ, तुला, मिथुन और धनु राशि के जातकों को करियर में उन्नति और आर्थिक मजबूती मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं।
शुक्र के अस्त होने का गोचर के फलों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
शुक्र 15 दिसंबर से अस्त हैं, इसलिए गोचर के शुभ प्रभाव मिलने में थोड़ी देरी हो सकती है। 2 फरवरी 2026 को शुक्र के उदित होते ही जातकों को पूर्ण लाभ मिलेगा

ये खबर भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश के इन चमत्कारी मंदिर से करें नए साल की शुरुआत

नए साल 2026 के लिए महाकाल मंदिर में बदली दर्शन व्यवस्था, अब इस गेट से होगा प्रवेश, जानें पूरी व्यवस्था

शुक्रवार ज्योतिष शास्त्र चंद्रमा-शुक्र-शनि की युति शुक्र ग्रह Latest Religious News
Advertisment