Skin Care: खुशियों के रंग फीके न पड़ें, होली के बाद ऐसे करें स्किन की देखभाल

होली के रंग चेहरे की चमक न छीन लें, इसके लिए खास देखभाल जरूरी है! अगर केमिकल रंगों ने आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाया है, तो घबराएं नहीं इन असरदार घरेलू नुस्खों से पाएं तुरंत राहत!

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
holi skin care
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

होली खुशियों, रंगों और मस्ती का त्योहार है। इस दिन लोग परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर रंग खेलते हैं, एक-दूसरे को गुलाल लगाते हैं और हर तरफ रंगों की बहार होती है। लेकिन आजकल बाजार में मिलने वाले मिलावटी रंग त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं। इनमें मौजूद केमिकल त्वचा पर जलन, खुजली और रूखापन पैदा कर सकते हैं।

कुछ मामलों में तो स्किन एलर्जी और रैशेज जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। ऐसे में होली के बाद त्वचा की देखभाल करना बहुत जरूरी हो जाता है। यदि आपकी त्वचा पर केमिकल रंग लग जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ घरेलू उपायों की मदद से आप आसानी से इन रंगों को हटा सकते हैं और अपनी स्किन को सुरक्षित रख सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

होली पर ट्रेनों में जबरदस्त वेटिंग, बस और टैक्सी के किराए में इजाफा

Coconut Oil,रात में चेहरे पर लगाएं नारियल का तेल, करता है नाइट सीरम का काम  - apply coconut oil overnight on your skin and see these changes work as a  night serum -

नारियल तेल और जैतून का तेल

होली खेलने से पहले यदि आप अपनी त्वचा पर नारियल तेल या जैतून का तेल लगा लें, तो रंग आसानी से नहीं चिपकता। लेकिन यदि रंग लग ही जाए, तो इसे हटाने के लिए नारियल तेल या जैतून का तेल एक बेहतरीन उपाय है। बस थोड़ी मात्रा में तेल लेकर इसे त्वचा पर हल्के हाथों से मालिश करें और 10-15 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। यह रंग को नरम करता है और त्वचा से आसानी से निकाल देता है।

चमकती त्वचा के लिए प्रभावी DIY बेसन फेस मास्क - GHC द्वारा सैटर्न

दूध और बेसन

दूध और बेसन का मिश्रण त्वचा को प्राकृतिक रूप से साफ करने में मदद करता है। इसके लिए थोड़ा सा बेसन लें और उसमें कच्चा दूध मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे और शरीर के हिस्सों पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। जब यह हल्का सूखने लगे, तो गीले कपड़े से हल्के हाथों से रगड़कर हटा लें। इससे त्वचा न सिर्फ साफ होगी, बल्कि मुलायम भी बनी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें..

Holi 2025: 13 या 14 मार्च कब मनाई जाएगी होली, डेट में न हों कंफ्यूज

हल्दी को इन 3 तरीकों से चेहरे पर लगा लिया तो बेदाग दिखने लगेगी स्किन, डार्क  सर्कल्स और धब्बे भी हो जाएंगे दूर | Turmeric in skin care and haldi face  pack

हल्दी और दही

हल्दी एक नेचुरल एंटीसेप्टिक है और त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होती है। दही में प्राकृतिक मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को कोमल और नमी से भरपूर रखते हैं। होली के बाद यदि रंग नहीं छूट रहा है, तो एक चम्मच हल्दी और दो चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे व हाथ-पैरों पर लगाएं। 15 मिनट बाद इसे हल्के हाथों से रगड़कर धो लें। यह रंग को हटाने के साथ-साथ त्वचा को पोषण भी देगा।

बेसन में बस ये 2 चीजें मिलाकर लगाकर देख लीजिए चेहरे पर, चांदनी की चमक भी  आपके सामने दिखेगी फीकी | Mix these 2 things in besan to get flawless skin,  besan

बेसन और मलाई 

बेसन और मलाई मिलाकर एक नेचुरल स्क्रब तैयार किया जा सकता है, जो त्वचा को रंगों से साफ करने के साथ-साथ कोमल भी बनाए रखता है। इसके लिए थोड़ा सा बेसन लें और उसमें मलाई मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को हल्के हाथों से स्किन पर लगाएं और धीरे-धीरे मसाज करें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। यह उपाय त्वचा को ड्राई होने से बचाता है और प्राकृतिक नमी को बनाए रखता है।

ये खबर भी पढ़ें..

LPG Price Hike: होली से पहले आम आदमी को तगड़ा झटका... महंगा हो गया LPG स‍िलेंडर

गर्मियों में गुलाब जल कैसे लगाएं? अपनाएं ये 3 तरीके और पाएं गर्मी में गुलाब  जैसी गुलजार स्किन | Jansatta

गुलाब जल और एलोवेरा जेल

अगर होली के बाद आपकी त्वचा पर जलन या खुजली हो रही है, तो गुलाब जल और एलोवेरा जेल का मिश्रण बेहद फायदेमंद हो सकता है। एलोवेरा में ठंडक वाले गुण होते हैं और गुलाब जल त्वचा को शांत करता है। इस मिश्रण को रंग वाले स्थानों पर लगाने से तुरंत राहत मिलती है और स्किन कोमल बनी रहती है।

know the side effects of vitamin E capsules.- यहां जानिए चेहरे पर विटामिन ई  कैप्सूल ज्यादा इस्तेमाल करने के नुकसान। | HealthShots Hindi

विटामिन E तेल

विटामिन E त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। अगर होली के बाद आपकी त्वचा बहुत ज्यादा रूखी और बेजान हो गई है, तो रात में सोने से पहले विटामिन E तेल को चेहरे और शरीर के रंग वाले हिस्सों पर लगाएं। यह तेल त्वचा को गहराई से पोषण देता है और रंग को हटाने में भी मदद करता है।o

ये खबर भी पढ़ें..

रंगों से नहीं, श्मशान की राख से खेली जाती है मसान होली, जानें इस रहस्यमय त्योहार के बारे में

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Skin Care holi lifestyle healthy lifestyle देश दुनिया न्यूज धर्म ज्योतिष न्यूज skin care routine होली 2025