/sootr/media/media_files/2025/11/11/10-minute-power-recall-practice-memory-boost-2025-11-11-13-29-13.jpg)
Career Guidance:क्या आपने कभी सोचा है कि आप कोई गाना या फिल्म की कहानी तुरंत याद रख लेते हैं। पर एग्जाम में जवाब भूल जाते हैं? इसका सीधा कनेक्शन हमारे दिमाग के काम करने के तरीके से है। जब हम कोई नई चीज पढ़ते हैं, तो वह जानकारी पहले हमारे शॉर्ट-टर्म मेमोरी में जाती है।
अगर उस जानकारी को बार-बार रिवाइज या याद नहीं किया जाए। तो हमारा दिमाग उसे जरूरी नहीं मानकर डिलीट कर देता है। यहीं पर काम आता है रिकॉलिंग या री-कलेक्शन। यह एक बहुत ही पावरफुल स्टडी मेथड है।
10 मिनट पावर-रिकॉल प्रैक्टिस इसी रिकॉलिंग पर आधारित है। इसमें आप किताब बंद करके सिर्फ अपने दिमाग पर जोर डालें। उस चीज को याद करने की कोशिश करते हैं जो आपने अभी-अभी पढ़ी है।
साइकोलॉजी में इसे "Retrieval Practice" भी कहते हैं। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की रिसर्च बताती है कि सिर्फ पढ़ने से ज्यादा असरदार 'पढ़े हुए को याद करने की कोशिश' होती है। यह प्रोसेस हमारे दिमाग में न्यूरल कनेक्शन को मजबूत करती है।
ये खबर भी पढ़ें...
Career Options After 12th: 12वीं के बाद क्या करें, कंफ्यूज हैं तो ये रहा गाइडेंस
/sootr/media/post_attachments/photo/imgsize-1041215,msid-115403886/navbharat-times-274759.jpg)
⏱️ कैसे करें 10 मिनट पावर-रिकॉल प्रैक्टिस
इस प्रैक्टिस को करने का तरीका बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ एक पेन और एक खाली पेज चाहिए।
📚 फेज 1: 30 मिनट की पढ़ाई
सबसे पहले आप कोई भी एक टॉपिक उठाएं और उसे पूरे ध्यान से पढ़ें। कोशिश करें कि 30 से 45 मिनट तक आप सिर्फ उसी कॉन्सेप्ट पर फोकस करें। पढ़ते समय हाइलाइटर का इस्तेमाल कम करें। समझने पर ज्यादा ध्यान दें।
📚 फेज 2: 10 मिनट का रिकॉल टेस्ट
जैसे ही आपकी पढ़ाई खत्म हो, तुरंत अपनी किताब या नोट्स बंद कर दें। अब घड़ी में 10 मिनट का टाइमर लगाएं।
नंबर 1: खाली पेज पर लिखें:
बिना देखे, एक खाली पेज पर वह सब कुछ लिखने की कोशिश करें जो आपने अभी-अभी पढ़ा है।
नंबर 2: बुलेट पॉइंट्स और कीवर्ड्स:
आप पूरे वाक्य नहीं लिख पाएं तो कोई बात नहीं। सिर्फ मेन हेडिंग्स, कीवर्ड्स और बुलेट पॉइंट्स लिखें। जैसे - अगर आपने 'प्रकाश संश्लेषण' पढ़ा है, तो 'क्लोरोफिल', 'सूर्य का प्रकाश', 'कार्बन डाइऑक्साइड' जैसे कीवर्ड्स लिखें।
- नंबर 3: कॉन्सेप्ट्स को जोड़ें:
कोशिश करें कि आप माइंड मैप बनाकर कॉन्सेप्ट्स को आपस में जोड़ पाएं।
/sootr/media/post_attachments/in/wp-content/uploads/2025/09/How-to-Improve-Memory-Power-in-Students-504139.png)
📚 फेज 3: अपनी गलती सुधारें
10 मिनट (Recall Practice) खत्म होने के बाद, अब अपनी किताब या नोट्स खोलें।
जो आपने लिखा है उसे किताब में दी गई जानकारी से मिलाएं।
जिन चीजों को आप भूल गए थे, या जो आपने गलत लिख दी थीं, उन्हें लाल पेन से सही करें।
इस लाल पेन वाली गलती को पढ़ने से आपका दिमाग तुरंत समझ जाता है कि 'यह जरूरी जानकारी है!'
इस पूरे प्रोसेस में आपकी एक्टिव रिकॉलिंग होती है, जो पैसिव रीडिंग से 10 गुना ज्यादा इफेक्टिव होती है।
ये खबर भी पढ़ें...
Career in Blockchain: कैसे बनाएं ब्लॉकचेन में अपना करियर, यहां जानें पूरी गाइड
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/img2-193468.jpg)
🌟 10 मिनट में मेमोरी को कैसे करें मजबूत
दिमाग की कसरत (Brain Workout):
यह आपके दिमाग को जोरदार कसरत कराता है, जिससे मेमोरी तेज़ होती है।
कम समय में ज्यादा याद (More Retention in Less Time):
यह टेक्निक कम समय में ज्यादा जानकारी को लॉन्ग-टर्म मेमोरी में भेजती है।
असली समझ (True Understanding):
जब आप बिना देखे लिखते हैं, तो आपको पता चलता है कि आपने असली में क्या समझा है।
एग्जाम की तैयारी (Exam Preparedness):
यह आपकी एग्जाम में उत्तर लिखने की क्षमता को बढ़ाता है।
रट्टा लगाना बंद (Stop Cramming):
आपको चीजें समझ आने लगती हैं, जिससे आपको रट्टा लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ती।
तो अगली बार जब भी आप 30 मिनट की पढ़ाई खत्म करें, तो 10 मिनट का यह पावर-रिकॉल टेस्ट देना न भूलें। यह साइंटिफिकली प्रूव्ड है कि अगर आप इसे रोजाना 10 मिनट करेंगे, तो आपकी मेमोरी शार्प हो जाएगी। career news | career opportunity | एजुकेशन
ये खबर भी पढ़ें...
Career in Social Science: अब ह्यूमनिटीज भी दे रहा है बेहतरीन करियर ऑप्शन, यहां जानें पूरी गाइड
New Career Options: ये हैं नए जमाने के 10 नए कोर्स, जो कर सकते हैं आपकी जेब की कड़की दूर
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us