दिल्ली. सरकारी बैंक में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके पास इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) में निकली भर्तियों में नौकरी पाने का शानदार मौका है। IBPS ने देश की 11 प्रतिष्ठित बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 4135 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए 20 अक्तूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन पूरा कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर है। पहली परीक्षा दिसम्बर में होगी। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा (Pre+Main) व इंटरव्यू के आधार पर होगा।
ऐसे कर सकते है अप्लाई
आवेदन की तारीख- 20 अक्तूबर से 10 नवंबर तक होगी। पहली परीक्षा - 4 दिसंबर - 11 दिसंबर के बीच हो सकती है। मेन परीक्षा अगले साल जनवरी 2022 तक होगी, जबकि इंटरव्यू फरवरी से मार्च के बीच होगा। अप्लाई कौन कर सकता है, जिनकी उम्र 20-30 के बीच में होगी। आवेदक को कम से कम बैचलर डिग्री की जरूरत होगी।
अच्छी सैलरी पर कर सकते है काम
देश के 11 राष्ट्रीयकृत बैंक इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं। अलग-अलग बैंक और पोस्टिंग की जगह के अनुसार चयनित विद्यार्थी लगभग 55,000 रुपये मासिक वेतन प्राप्त कर सकते हैं। PO पद पर कार्यरत कर्मचारी न्यूनतम समयावधि, कार्यशैली और पिछले प्रदर्शन के आधार पर बैंकिंग नियमावली के अंतर्गत होने वाली आंतरिक परीक्षाओं में सफल होकर जनरल मैनेजर जैसे उच्च पद पर भी पहुंच सकते हैं। इसके अतिरिक्त सरकारी नौकरी की तमाम सुविधाएं इसे आज के समय की बेहतरीन नौकरियों में से एक बनाती है।