Best Medical Course : ये मेडिकल डिप्लोमा कोर्स बनाएंगे आपका करियर मजबूत

12वीं के बाद मेडिकल क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्सेस से करियर की नई दिशा पा सकते हैं। क्या आप तैयार हैं इन कोर्सेस के जरिए समाज की सेवा करने और एक सफल करियर बनाने के लिए...

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
diploma medical course
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अगर आपने 12वीं में विज्ञान (Science) स्ट्रीम और प्राकृतिक विज्ञान (Biology) लिया है, तो आपके पास मेडिकल फील्ड में बहुत सारे डिप्लोमा के मौके हैं। मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के लिए ये डिप्लोमा कोर्स आपको हेल्थकेयर से जुड़े अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने का मौका देते हैं। 12वीं के बाद मेडिकल क्षेत्र में डिप्लोमा और डिग्री कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए, आप मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, फार्मेसी, नर्सिंग, हेल्थकेयर मैनेजमेंट जैसे डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

यह एक ऐसा फील्ड है, जहां आपको दूसरों की मदद करने का मौका मिलता है और आपके पास कई तरह के करियर के अवसर होते हैं। इन कोर्स के माध्यम से आप न केवल स्वास्थ्य क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं, बल्कि समाज की सेवा भी कर सकते हैं। सही दिशा में चुनाव करके आप मेडिकल क्षेत्र में एक सफल और सम्मानजनक करियर बना सकते हैं। तो ऐसे में आइए, जानते हैं 12वीं के बाद मेडिकल फील्ड के कुछ जरूरी डिप्लोमा कोर्स के बारे में।

ये खबर भी पढ़ें... Career Tips: परफेक्ट और प्रोफेशनल रिज्यूमे बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

नर्सिंग में डिप्लोमा- फर्नांडो कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सिलीगुड़ी

नर्सिंग डिप्लोमा (Diploma in Nursing)

नर्सिंग एक ऐसा क्षेत्र है, जो हमेशा मांग में रहता है। इस कोर्स में आपको रोगियों की देखभाल और इलाज के बारे में सिखाया जाता है। यह कोर्स आमतौर पर 2-3 साल का होता है और इसके बाद आप नर्स के रूप में काम कर सकते हैं।

फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा | राष्ट्रीय प्रशिक्षण अकादमी परिषद

फिजियोथेरेपी डिप्लोमा (Diploma in Physiotherapy)

अगर आपको शारीरिक उपचार (physical therapy) में रुचि है, तो फिजियोथेरेपी डिप्लोमा आपके लिए बेहतरीन होगा। इस कोर्स में आपको शरीर के अलग-अलग हिस्सों की समस्याओं के लिए उपचार सिखाया जाता है। यह कोर्स 2 साल का होता है और इसके बाद आप फिजियोथेरेपिस्ट बन सकते हैं।

कम फीस, मोटी कमाई, बिना एंट्रेंस के एडमिशन, इस मेडिकल कोर्स से सेट होगा  करियर - Diploma in Medical Lab Technician Course After 12th Details Here  Fee Syllabus Admission Process Eligibility Salary –

मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (Diploma in Medical Laboratory Technology)

मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में आप विभिन्न जांचों को करने का तरीका सीखते हैं, जैसे ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट etc। यह कोर्स 1-2 साल का होता है और इसके बाद आप मेडिकल लैब टेक्नीशियन के रूप में काम कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...Google Internship 2025: गूगल दे रहा इंटर्नशिप का शानदार मौका, जल्दी करें अप्लाई

Dialysis Technician Course | Dialysis Course – Eligibility, Duration‎,  Fees, Syllabus

डायलिसिस डिप्लोमा (Diploma in Dialysis Technology)

डायलिसिस एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो किडनी के मरीजों के लिए की जाती है। इस कोर्स में आपको डायलिसिस मशीन चलाने, मरीजों का ध्यान रखने और डायलिसिस प्रक्रिया के बारे में सिखाया जाता है। यह कोर्स 1-2 साल का होता है और इसके बाद आप डायलिसिस टेक्नीशियन बन सकते हैं।

DIPLOMA IN OPTOMETRY - Vision Care Academy | Courses

ऑप्टोमेट्री डिप्लोमा (Diploma in Optometry)

आंखों की देखभाल में करियर बनाने के लिए ऑप्टोमेट्री डिप्लोमा एक बेहतरीन विकल्प है। इस कोर्स में आपको आंखों की जांच, चश्मा तैयार करना और आंखों से संबंधित समस्याओं के इलाज के तरीके सिखाए जाते हैं। यह कोर्स 2 साल का होता है और इसके बाद आप ऑप्टोमेट्रिस्ट बन सकते हैं।

रेडियोलॉजी में डिप्लोमा कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस और टॉप कॉलेज के बारे  में | Career in Diploma in Radiology After 12th, know about course, fees  and top colleges - Hindi Careerindia

रेडियोलॉजी डिप्लोमा (Diploma in Radiology Technology)

रेडियोलॉजी में आप मेडिकल इमेजिंग तकनीक जैसे X-ray, CT Scan और MRI को संचालित करना सीखते हैं। यह कोर्स 1-2 साल का होता है और इसके बाद आप रेडियोलॉजी टेक्नीशियन बन सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... Flipkart Internship 2025 : घर बैठे फ्लिपकार्ट छात्रों को दे रहा है काम का बेहतरीन मौका

DPharma: Diploma in Pharmacy students will not become pharmacist dpharm  exit exam must for registration pci DPharma : सिर्फ डिप्लोमा इन फार्मेसी कर  नहीं बन सकेंगे फार्मासिस्ट, रजिस्ट्रेशन पर ...

फार्मेसी डिप्लोमा (Diploma in Pharmacy)

इस डिप्लोमा कोर्स में आपको दवाओं के प्रोडक्शन,डिस्ट्रीब्यूशन और उनके सही उपयोग के बारे में सिखाया जाता है। यह कोर्स 2 साल का होता है और इसके बाद आप फार्मासिस्ट बन सकते हैं और क्लिनिक या दवाइयों की दुकान पर काम कर सकते हैं।

आयुर्वेद: एक एकीकृत और प्राकृतिक कल्याण दृष्टिकोण - केरल आयुर्वेद अकादमी

आयुर्वेदिक चिकित्सा डिप्लोमा (Diploma in Ayurvedic Medicine)

आयुर्वेद में प्राकृतिक इलाज की पद्धतियां सिखाई जाती हैं। इस कोर्स में आपको आयुर्वेदिक उपचार, हर्बल दवाइयों के बारे में सिखाया जाता है। यह कोर्स 2-3 साल का होता है और इसके बाद आप आयुर्वेदिक डॉक्टर के रूप में काम कर सकते हैं।

दिल्ली सरकार 2 वर्षीय होम्योपैथी फार्मेसी डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करेगी

होम्योपैथी डिप्लोमा (Diploma in Homeopathy)

होम्योपैथी में प्राकृतिक दवाओं के जरिए रोगों का इलाज किया जाता है। इस कोर्स में आपको विभिन्न प्रकार के रोगों का होम्योपैथिक इलाज करना सिखाया जाता है। यह कोर्स 1-2 साल का होता है और इसके बाद आप होम्योपैथिक डॉक्टर बन सकते हैं।

Hospital Management Courses in Kolkata, India | IndianIHM

हॉस्पिटल मैनेजमेंट डिप्लोमा (Diploma in Hospital Management)

इस डिप्लोमा कोर्स में अस्पताल के संचालन और प्रबंधन के बारे में सिखाया जाता है। इसमें आपको मरीजों के रिकॉर्ड, अस्पताल के प्रशासन और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन की जानकारी दी जाती है। यह कोर्स 1-2 साल का होता है और इसके बाद आप हॉस्पिटल मैनेजर के रूप में कार्य कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... Global Youth Internship: कम उम्र में ग्लोबल लीडर बनने का मौका, जल्दी करें अप्लाई

डिग्री या डिप्लोमा? करियर के लिए क्या होगा बेहतर, ये रही पूरी गाइड

डिप्लोमा कोर्स क्या है

डिप्लोमा कोर्स एक शॉर्ट-टर्म शिक्षा कार्यक्रम होता है, जो विशेष विषय या पेशेवर क्षेत्र में कौशल और ज्ञान प्रदान करता है। यह कोर्स किसी विशेष तकनीकी, व्यवसायिक, या पेशेवर क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है। डिप्लोमा कोर्स आमतौर पर 1 साल से 3 साल तक के होते हैं और यह छात्रों को व्यावहारिक (Practical) और तकनीकी शिक्षा (Technical Education) देते हैं।

इस कोर्स में ज्यादातर उन छात्रों को एडमिशन दिया जाता है, जिन्होंने 12वीं कक्षा (या इसके इक्वल) पास की होती है, लेकिन इसमें कॉलेज डिग्री के मुकाबले कम समय में शिक्षा पूरी करने का मौका मिलता है। ये कोर्स उद्योगों (Industries), तकनीकी क्षेत्रों (Technical Areas), स्वास्थ्य सेवाओं (Health Services), कला (Art), डिजाइन (Design), विज्ञान (Science) और अन्य क्षेत्रों में होते हैं।

thesootr links

latest news career opportunities Hospital Management Nursing Medical एजुकेशन न्यूज डिप्लोमा जॉब डिप्लोमा कोर्सेस डिप्लोमा Diploma Courses