BSEB Sakshamta Pariksha Result 2024
PATNA. BSEB ( बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ) ने पहले फेज की सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा में पहली से 5वीं तक के टीचर शामिल हुए थे। 9 हजार 835 सक्षमता परीक्षा में फेल हो गए। वहीं 93.39 प्रतिशत टीचर्स ने इस परीक्षा को पास कर लिया। कैंडिडेट्स bsebsakshamta.com पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
पहले चरण में 93.39 प्रतिशत टीचर पास
बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा यानी स्थानीय निकाय शिक्षक के लिए योग्यता परीक्षा (कक्षा 1 से 5वीं क्लास के लिए) 29 मार्च 2024 को कराई गई थी। इसमें 1 लाख 48 हजार 845 शिक्षक शामिल हुए थे। टीचर्स को भाषा के तहत हिंदू, उर्दू और बांग्ला में से किसी एक भाषा की परीक्षा देनी थी।
कैसे देखें रिजल्ट ?
- बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाइए।
- होम पेज पर 'Result' लिंक पर क्लिक करिए।
- अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख दर्ज करिए।
- बिहार सक्षमता परीक्षा रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए..
अब NET के स्कोर से मिलेगा PhD में एडमिशन, जानें क्या होगा फायदा
फेल हुए टीचर्स का क्या होगा ?
सक्षमता परीक्षा में फेल हुए 9835 टीचर्स को 5 मौके और दिए जाएंगे। वे एक बार परीक्षा में पास होकर टीचर का दर्जा हासिल कर सकते हैं। सक्षमता परीक्षा में पास हुए टीचर्स को शिक्षा विभाग काउंसलिंग के लिए बुलाएगा। इसका शेड्यूल जल्द जारी कर दिया जाएगा। पास हुए टीचर्स को जिला अलॉट होने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग स्कूल अलॉट करेगा।
Competency Test for Local Bodies Teacher | Teacher failed in Sakshamta Pariksha | बिहार सक्षमता परीक्षा में टीचर फेल