Bhopal: तैयारियों में जुटा शिक्षा विभाग, सोमवार से खुलने जा रहे स्कूल

author-image
Anjali Singh
एडिट
New Update
Bhopal: तैयारियों में जुटा शिक्षा विभाग, सोमवार से खुलने जा रहे स्कूल

Bhopal.  मध्यप्रदेश में सीएम राइज स्कूल अगले सोमवार से खुलने जा रहे हैं। इसके साथ ही अन्य स्कूलों का नया सत्र भी शुरू होगा। इन स्कूलों में शैक्षणिक सत्र को लेकर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। स्कूलों को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रहीं हैं। स्कूलों में साज-सज्जा कराने के आदेश दिए गए हैं, ताकि नए सत्र की शुरुआत की जा सके। स्कूलों में रंगाई-पुताई से लेकर शौचालयों की साफ-सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है। शैक्षणिक सत्र की शुरुआत पर स्कूलों में समारोह आयोजित किया जाएगा।



स्‍कूलों को आवंटित बजट का उपयोग कर रिपेयरिंग, सुरक्षा गार्ड, स्टेशनरी, स्वीपर आदि की व्यवस्था की जा रही है। पहले दिन स्कूल खुलने पर बच्चों तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा कोविड गाइडलाइन का पालन करने के भी निर्देश दिए जाएंगे। स्‍कूलों में सैनिटाइजर का इंतजाम भी होगा। स्‍कूल के गेट पर पैडल सैनिटाइजर रखे जाएंगे। सीएम राइज चयनित स्कूलों के साथ ही राजधानी के सभी स्कूलों में नए सत्र की तैयारी चल रही है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अभी प्रदेश के 160 स्कूलों का डिजाइन फाइनल कर लिया गया है। चार एजेंसियों को इन स्कूल भवन तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं।




स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के चयनित सीएम राइज स्कूलों के लिए 34 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। राजधानी के 8 सरकारी स्कूलों को बजट जारी किया गया है। इसमें शासकीय हाईस्कूल बर्रई, शासकीय उमावि कन्या कमला नेहरू स्कूल, शासकीय उमावि बालक बैरसिया, शासकीय उमावि कन्या गोविंदपुरा भेल, शासकीय उमावि महात्मा गांधी स्कूल, शासकीय उमावि निशातपुरा, शासकीय उमावि करोंद, शासकीय उमावि कन्या बरखेड़ी को एक करोड़ से ज्यादा राशि दी गई है।


Madhya Pradesh School Education Department मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग CM Rise School सीएम राइज स्कूल तैयारी सफाई school opening Preparations cleaning corona guideline स्कूल खोलना कोरोना गाइडलाइन