MP सरकार ने 1776 टीचर कैंडिडेट्स को दिए ऑफर लेटर, इनमें OBC एक भी नहीं

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
MP सरकार ने 1776 टीचर कैंडिडेट्स को दिए ऑफर लेटर, इनमें OBC एक भी नहीं

भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में हायर सेकंडरी टीचर और हाईस्कूल टीचर की रुकी भर्ती प्रक्रिया फिर शुरू कर दी है। लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने 16 मार्च को वेटिंग लिस्ट वाले टीचर्स की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए। इसके तहत हायर सेकंडरी टीचर यानी वर्ग-1 में 853 और वर्ग दो के 923 कैंडिडेट्स के आदेश जारी किए। OBC कैंडिडेट्स की वेटिंग क्लीयर नहीं की गई। कैंडिडेट्स को 15 दिन में जॉइनिंग देना है।





कैंडिडेट्स का कहना है कि यह लिस्ट सिर्फ अनारक्षित (अनरिजर्व्ड) वर्ग, EWS (आर्थिक रूप से पिछड़े), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) की जारी की गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। इससे पहले सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा MP-TET की वैलिडिटी एक साल बढ़ा दी है।





कोर्ट का अवमानना नोटिस: शिक्षक भर्ती में कोर्ट ने 14% OBC रिजर्वेशन के निर्देश दिए हैं। ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने उन विषयों में 14% आरक्षण उन्हीं विषयों में दिया, जिसमें उम्मीदवार कोर्ट पहुंचे थे। जिन विषयों में उम्मीदवार कोर्ट नहीं पहुंचे, उनमें 27% आरक्षण दिया। पहली लिस्ट में 11 विषयों में 27% आरक्षण दिया था। 5 विषयों में 14% रिजर्वेशन दिया है।





इसके बाद उम्मीदवार फिर कोर्ट पहुंचे तो कोर्ट ने पिछले दिनों राज्य सरकार को अवमानना नोटिस जारी किया था। इस बार किसी भी विषय की लिस्ट में OBC के कैंडिडेट्स को जगह नहीं दी गई। 





उम्मीदवारों ने दी थी चेतावनी: उम्मीदवारों ने वेटिंग क्लीयर नहीं होने से कारण पिछले दिनों भूख हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी। चयनित शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक अमित गौतम के मुताबिक, अब सरकार चाहे तो एक हफ्ते में वेटिंग क्लीयर कर योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति दे सकती है। अभी तक विभाग वैधता खत्म होने का बहाना बना रहा था, लेकिन अब उनका बहाना खत्म हो गया है। जल्द ही भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू करनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो 2 अप्रैल से भूख हड़ताल शुरू की जाएगी।





दूसरी काउंसलिंग अटकी: स्कूल शिक्षा विभाग के स्कूलों के लिए हायर सेकंडरी टीचर्स की भर्ती दो फेज में होनी है। पहले चरण में 15 हजार और दूसरे चरण में 2 हजार शिक्षकों का सिलेक्शन होना है, लेकिन अभी पहले चरण की काउंसलिंग के तहत वेटिंग क्लीयर नहीं हो पाई। इसके कारण दूसरे फेज की काउंसलिंग भी शुरू नहीं हो सकी है। अब हायर सेकंडरी टीचर्स के 15 हजार पदों पर भर्ती होते ही सेकंड राउंड की काउंसलिंग शुरू हो सकेगी।





2018 के विधानसभा चुनाव से पहले निकली थी भर्ती: विधानसभा चुनाव से पहले सितंबर 2018 में भर्ती निकली थी। फरवरी-मार्च 2019 में परीक्षा हुई। अगस्त-अक्टूबर 2019 में नतीजा आया। जनवरी 2020 में काउंसलिंग शुरू हो गई थी। जॉइनिंग अक्टूबर 2021 में मिली। यानी रिजल्ट आने के 2 साल बाद नियुक्ति देना शुरू किया गया। इसमें भी सभी सीटों पर नियुक्ति नहीं हो सकी है। 





नवंबर-दिसंबर 2018 में विधानसभा चुनाव हुए। अप्रैल-मई 2019 में लोकसभा चुनाव हुए। 28 सीटों पर अक्टूबर 2020 में उपचुनाव हुए। इसके बाद 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीट के लिए चुनाव हुए। बीच में सत्ता भी बदल गई, लेकिन शिक्षक भर्ती अब तक पूरी नहीं हो पाई।



शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN MP मप्र सरकार Education Department शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश Teachers शिक्षक MP govt Selection Process भर्ती प्रक्रिया