MPPSC एग्जाम कैलेंडर: इस साल होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित, यहां देखें डिटेल्स

author-image
एडिट
New Update
MPPSC एग्जाम कैलेंडर: इस साल होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित, यहां देखें डिटेल्स

इंदौर. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने इस साल होने वाली सभी परीक्षाओं को अगले साल के लिए टाल दिया है। आयोग ने दूसरी बार संशोधित परीक्षा कैलेंडर (MPPSC Exam Calender ) जारी किया है। इससे पहले 9 जुलाई को संशोधित कैलेंडर जारी किया था, इसके बाद एक बार फिर डेट में बदलाव कर संशोधित कैलेंडर को नई तारीखों के साथ जारी किया है।

इन एग्जाम की तारीखों में बदलाव

एग्जाम कैलेंडर देखने के लिए स्टूडेंट्स आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in के 'व्हाट्स न्यू' सेक्शन में डिटेल्स देख सकते हैं। वहीं, MPPSC राज्य सेवा मुख्य 2019 और राज्य वन सेवा मुख्य 2019 परीक्षा के परिणाम दिसंबर में घोषित किए जाएंगे। इंटरव्यू का दौर फरवरी 2022 में आयोजित किया जाएगा और अंतिम परिणाम मार्च में जारी किया जाएगा।

साल 2019 की राज्य सेवा और वन सेवा की मुख्य परीक्षा के साथ वर्ष 2020 की राज्य सेवा और राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे अबतक घोषित नहीं हुए हैं। मेन परीक्षाएं मार्च में हुई थी और प्रारंभिक जुलाई में आयोजित की गई थी। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

MPPSC Exam Calender 2021-22 पेपर सरकारी नौकरी UPSC MPPSC एग्जाम कैलेंडर TheSootr civil services Exam MPPSC एमपीपीएससी mppsc exam calender