New Update
/sootr/media/post_banners/ca3577df4638b80b9eafc897149414505f377aaa7522d8e6cfee655306ce7aea.png)
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2021 का एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा । नीट की एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो 14 अगस्त को बंद हो गई थी और परीक्षा शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 15 अगस्त थी । एजेंसी जल्द ही NEET UG 2021 का हॉल टिकट जारी कर देगी । ( NEET UG ) राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल प्रवेश परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी ।NEET 2021 का एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का यूज करके एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है । यहां हम छात्रों को NEET एग्जाम डे के 5 प्वाइंट्स के बारे में बता रहे हैं । स्टूडेंस को इनके बारे में जरूर पता होना चाहिए ।
NEET 2021 एग्जाम डे के लिए इन 5 बातों को रखें ध्यान
Advertisment
- नीट 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें । एडमिट कार्ड में कोविड-19 के मद्देनजर एग्जाम डे के लिए गाइडलाइन्स मेंशन किए गए हैं । इन गाइडलाइन्स का छात्रों को परीक्षा के दिन पालन करना अनिवार्य है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us