indore. म.प्र. लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने 22 मई को होने वाली डीएसपी (रेडियो) की परीक्षा आगे बढा दी है। इसकी नई तारीख की घोषणा शीघ्र होगी। तारीख बदलने की मांग प्रतियोगियों ने की थी।
एमपी पीएससी द्वारा 22 मई को एक साथ तीन परीक्षाएं आयोजित की जा रहीं थीं। इनमें स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस, डेंटल सर्जन और डीएसपी (रेडियो) शामिल थीं।
एक सी योग्यता के कारण हुई परेशानी
दरअसल तीन में से दो परीक्षाओं, स्टेट इंजीनियरिंग और डीएसपी (रेडियो) के लिए जो पात्रताएं मांगी गईं थी वे तकरीबन एक समान थीं। कई प्रतियोगी ऐसे थे जिन्होंने दोनों परीक्षाओं के लिए के लिए फार्म भरे थे। उनकी परेशानी यह थी कि एक साथ, एक ही दिन दोनों परीक्षाएं कैसे दें । प्रतियोगियों ने अपनी समस्या आयोग के अफसरों को बताई। समस्या को सही मान आयोग ने डीएसपी (रेडियो) की तारीख आगे बढ़ा दी ताकि प्रतियोगी अलग-अलग तारीखों में दोनों परीक्षाएं दे सकें। हालांकि इस परीक्षा की नई तारीख अभी घोषित नहीं हुई है।
दो परीक्षाएं तय तारीख पर ही होंगी
पीएससी के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. रवींद्र पंचभाई के मुताबिक एक ही दिन में तीनों परीक्षाएं होने से कई प्रतियोगियों को एक परीक्षा छोड़ना पड़ती क्योंकि उन्होंने समान योग्यता वाली दो-दो परीक्षाओं में आवेदन किया था। जल्द ही नया परीक्षा कार्यक्रम घोषित होगा। स्टेट इंजीनियरिंग और डेंटल सर्जन की परीक्षा तय तारीख 22 मई को ही होंगी।