मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए सरकारी नौकरी (government job) का एक सुनहरा मौका सामने आया है। सफदरजंग अस्पताल और VMMC ने विभिन्न विभागों (Safdarjung Hospital & VMMC Recruitment 2021) में सीनियर रेजिडेंट के लिए भर्ती निकाली है।इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 1 नवंबर 2021 आखरी तारीख है।
MBBS/BDS के छात्रों के लिए मौका
MBBS / BDS के बाद संबंधित विशेषता में स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा (MCI द्वारा अनुमोदित) सहित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इसका लाभ ले सकते है। इस सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2021) के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में 01 नवंबर 2021 को या उससे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.vmmc-sjh.nic.in पर नोटिफिकेशन जाकर आवेदन कर सकते है।
हर किसी के लिए अलग आयु सीमा
सामान्य / EWS अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु (age) सीमा 45 वर्ष । अनुसूचित जाति/अनुसूचित (sc/st) जनजाति वर्ग के लिए आयु सीमा 50 वर्ष । OBC वर्ग के लिए आयु सीमा 48 वर्ष है।
अच्छी सैलरी में भी मिलेगी
MBBS/ BDS की डिग्री होनी चाहिए। एंडोक्रिनोलॉजी के लिए मेडिसिन (medicine)या पीडियाट्रिक्स में MD/DNB। हेमोटोलॉजी विभाग के लिए उम्मीदवारों के पास मेडिसिन या पीडियाट्रिक्स में एमडी या उसके सामान्य डिग्री। पैथोलॉजी में MD या समकक्ष डिग्री वाले उम्मीदवार हेमोटोलॉजी विभाग के लिए आवेदन करने के योग्य नहीं होंगे। इस जॉब की सैलरी में 7 th pay commission से तय की जाएगी। चयनित उम्मीदावों को 67,700 हजार का वेतन मिलेगा।
ऐसे कर सकते है आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थियों (candidates) को सभी दस्तावेजों (document) के साथ आवेदन पत्र चिकित्सा अधीक्षक, वीएमएम कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली 110029 को जमा करना होगा।