/sootr/media/post_banners/6505efc4d9ab34a4505b0b7a38c8e47375952360fdd0ca33b3e5fe99ffd48901.png)
भोपाल. शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test) की भर्ती (Recruitment) के लिए उम्मीदवारों ने एग्जाम पास कर लिया, शिक्षा विभाग के स्कूलों में उन्हें जॉइनिंग भी मिल गई लेकिन मामला अटक गया जनजातीय विभाग (Tribal Department) में। विभाग के स्कूलों में 7904 चयनित शिक्षकों को नियुक्ति दी जाना है। चार साल बीत जाने के बाद भी अब तक अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू ही नहीं की।
4 साल से जॉइनिंग का इंतजार
लोक शिक्षण संचालनालय चार साल बाद प्रदेश भर के स्कूलों में उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षकों की फाइनल चयन सूची जारी करने के साथ ही स्कूल अलॉटमेंट एवं नियुक्ति शुरू कर दी, इंतजार है तो जनजातीय विभाग में फाइनल चयन सूची और स्कूल अलॉटमेंट की प्रक्रिया का जो अब तक तय नहीं हैं।
चयनित उम्मीदवारों का दर्द
चयनित शिक्षक विभाग के रवैये से परेशान हो चुके हैं, उनके मुताबिक अधिकारी इस मामले में बोलने से बचते हैं। करीब 2200 शिक्षक हायर सेकंडरी और 5704 शिक्षकों को मिडिल स्कूलों के पद पर नियुक्ति दी जानी है। जिसे विभाग टाल रहा है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us