/sootr/media/media_files/2025/05/21/4aZQAK3CgnM3EJbOi1L9.jpg)
Adam Smith Business School (ASBS) यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो का एक प्रमुख बिजनेस स्कूल है, जो भारतीय छात्रों के लिए 2025 में विशेष स्कॉलरशिप देने जा रहा है।
यह स्कॉलरशिप इंडियन नेशनलिटी वाले पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए है, जो सितंबर 2025 में प्रवेश लेना चाहते हैं। इसमें ट्यूशन फीस में £10,000 (लगभग दस लाख रुपए) की बड़ी छूट मिलेगी, जिससे भारत से आने वाले छात्र अपनी पढ़ाई का खर्च काफी हद तक कम कर सकेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...छात्राओं के लिए खास है India Women Leadership Scholarship, पढ़ाई के लिए मिलेगा इतना पैसा
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- एप्लिकेंट भारत का नागरिक होना चाहिए।
- एप्लिकेंट को सितंबर 2025 में शुरू होने वाले पोस्टग्रेजुएट टॉइट प्रोग्राम के लिए ऑफर होना चाहिए।
- यूके के 1st क्लास ऑनर्स के बराबर ग्रेड हासिल किए हों।
- अकादमिक एक्सीलेंस डिस्प्ले करनी होगी।
- आवेदक का अंतरराष्ट्रीय फीस स्टेटस होना चाहिए।
- ध्यान दें कि जो छात्र किसी बाहरी फंडिंग पर हैं, वे इस स्कॉलरशिप के लिए अनफिट होंगे।
- एप्लिकेंट का सिलेक्शन अकादमिक मेरिट और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के आधार पर किया जाएगा।
- जो छात्र बेहतर अकादमिक परफॉरमेंस करेंगे, वे इस स्कॉलरशिप के लिए प्रायोरिटी रिसीव करेंगे।
जरूरी डिटेल्स
- लास्ट डेट: 26 मई 2025
- लिस्ट इनफार्मेशन: 2 जून 2025
ये खबर भी पढ़ें...Cambridge University Scholarship दे रही विदेश में मास्टर्स का मौका, ऐसे करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया
- Apply Now बटन पर क्लिक करें।
- डैशबोर्ड पर रजिस्टर करें या पहले से रजिस्टर हैं तो लॉगिन करें।
- ‘Apply Now’ पर क्लिक करके जरूरी डिटेल भरें।
- यूनिवर्सिटी पॉलिसीस को स्वीकार करें और आवेदन बनाएं।
- मेल बॉक्स में पोर्टल एक्सेस लिंक आएगा, उसे खोलें।
- जरूरी जानकारी और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- एप्लीकेशन सबमिट करें।
ये खबर भी पढ़ें...Orange Tulip Scholarship: भारतीय छात्रों के लिए नीदरलैंड्स में पढ़ाई करने का मौका
Source:University of Glasgow
Contact Details
University Of Glasgow
G12 8QQ UK
Email ID:scholarships@glasgow.ac.uk
Important Links
Apply online link