MP में NCTE कोर्सेज में एंट्री के लिए जारी हुआ नया टाइम टेबल, 15 से 18 जुलाई तक होगा रजिस्ट्रेशन

उच्च शिक्षा विभाग ने ग्रैजुएशन में एडमिशन के लिए 16 से 31 जुलाई तक एडिशनल सीएलसी फेज की घोषणा की है। इसके तहत स्टूडेंट्स कॉलेजों में सीधे एडमिशन ले सकते हैं।

author-image
Kaushiki
New Update
Madhya Pradesh Higher Education Department
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश सरकार ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए ग्रेजुएट क्लासेज में एडमिशन के लिए एडिशनल CLC फेज की घोषणा की है। यह 16 से 31 जुलाई तक चलेगा।

इसके तहत, विद्यार्थी कॉलेजेस में अवेलेबल वैकेंट सीटों पर सीधे एंट्री ले सकते हैं। इसके साथ ही, एनसीटीई कोर्सेज में भी एंट्री के लिए एक स्पेशल स्टेज शुरू किया गया है।

इसमें रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एंट्री फी पेमेंट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। छात्र-छात्राएं अपनी पसंदीदा सीटों पर आवेदन कर सकते हैं। आइए जानें इससे जुड़ीं सारी डिटेल...

ये खबर भी पढ़ें...Career in Social Science: अब ह्यूमनिटीज भी दे रहा है बेहतरीन करियर ऑप्शन, यहां जानें पूरी गाइड

आवेदन प्रक्रिया क्या है 

  • रजिस्ट्रेशन और ऑप्शन सिलेक्शन: विद्यार्थी 16 जुलाई से रोजाना दोपहर 3 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ऑप्शन सिलेक्शन कर सकते हैं। इसके बाद, हेल्प सेंटर द्वारा उनके आवेदन का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
  • मेरिट लिस्ट का पब्लिकेशन: प्रत्येक दिन साम 5 बजे मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। विद्यार्थी 24 घंटे के भीतर एंट्री फी का पेमेंट करके अपनी एंट्री सुनिश्चित कर सकते हैं।
  • टर्म: यह प्रक्रिया 31 जुलाई तक ही चलेगी। विद्यार्थियों को यह ध्यान रखना होगा कि एंट्री फी टाइम पर न जमा करने पर उन्हें फिर से ऑप्शन सिलेक्शन करना होगा।

NCTE कोर्सेज में प्रवेश के लिए एडिशनल स्टेप्स

NCTE कोर्सेज में प्रवेश के लिए भी उच्च शिक्षा विभाग ने एडिशनल स्टेप्स की टाइम टेबल जारी की है। इस फेज के तहत बी.एड., एम.एड., बी.पी.एड., एम.पी.एड., बीएड. एमएड. (इंटीग्रेटेड तीन वर्षीय) और बी.एड. (पार्ट टाइम) कोर्सेज में एंट्री के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।

ये खबर भी पढ़ें...Career Options After 12th: 12वीं के बाद क्या करें, कंफ्यूज हैं तो ये रहा गाइडेंस

NCTE एडमिशन प्रोसेस की डिटेल्स

1 साल का BEd कोर्स: कौन कर सकता है आवेदन? पूरी डिटेल और जरूरी योग्यता | One  Year Bed Course Eligibility Who Can Apply Ncte Guidelines And Admission  Process | Asianet News Hindi

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: विद्यार्थी 15 से 18 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: रजिस्टर्ड ऍप्लिकेशन्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 15 से 19 जुलाई तक किया जाएगा।

मेरिट सूची: 21 जुलाई को मेरिट लिस्ट का पब्लिकेशन होगा।

सीट एलोकेशन: 23 जुलाई को सीट एलोकेशन किया जाएगा। विद्यार्थियों को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए 23 से 25 जुलाई तक हेल्प सेंटर पर जाना होगा।

एंट्री फी:एंट्री फी पेमेंट की अंतिम तिथि 26 जुलाई है। केवल उन्हीं विद्यार्थियों का प्रवेश मान्य होगा, जिन्होंने फी जमा किया है।

NCTE कोर्सेज क्या हैं

NCTE कोर्सेज वे एजुकेशनल करिकुलम होते हैं जो नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) के तहत मान्यता प्राप्त होते हैं।

ये कोर्स विशेष रूप से शिक्षक शिक्षा से जुड़े होते हैं, जैसे बी.एड. (B.Ed.), एम.एड. (M.Ed.), बी.पी.एड. (B.P.Ed.), एम.पी.एड. (M.P.Ed.), और अन्य शिक्षा से जुड़े सिलेबस। 

इन कोर्सेज का उद्देश्य भविष्य के शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में क्वालिफाइड और ट्रेंड बनाना होता है, ताकि वे बेहतर तरीके से छात्रों को पढ़ा सकें।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Admission in NCTE courses | NCTE big step | मध्यप्रदेश न्यूज | MP News | Madhya Pradesh | एजुकेशन न्यूज अपडेट | एजुकेशन न्यूज 

MP News Madhya Pradesh मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश न्यूज एजुकेशन न्यूज NCTE big step education NCTE एजुकेशन न्यूज अपडेट Admission in NCTE courses