AIBE 19 Exam 2024 के लिए BCI ने जारी किया शेड्यूल, आवेदन प्रक्रिया शूरू, इस लिंक से करें अप्लाई

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एआईबीई 19 परीक्षा की तिथि 24 नवंबर 2024 तय की है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानें आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है...

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
AIBE 19 Exam 2024
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

AIBE 19 Exam Registration : बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन XIX (AIBE 19) का शेड्यूल जारी कर दिया है। साथ ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। एआईबीई 19 की परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexaminat के माध्यम से रजिस्ट्रेशनएआईबीई 19 रजिस्ट्रेशन 2024 कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी, इस लिंक से करें चेक

आवेदन करने की अंतिम तिथि

BCI द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, 24 नवंबर को होने वाली AIBE 19 की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार 3 सितम्बर से शुरू कर दी गई है। वहीं इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 है और शुल्क का भुगतान 28 अक्टूबर 2024 तक किया जा सकेगा।

AIBE 19 Exam Schedule.pdf

AIBE परीक्षा के लिए योग्यता 

AIBE की परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जिन्होंने मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एलएलबी डिग्री ली हो। शैक्षणिक वर्ष 2009-2010 के बाद के उम्मीदवारों को वकील के रूप में नामांकन के बाद इस परीक्षा में उपस्थित होना होगा, जैसा कि अधिवक्ता अधिनियम, 1961 की धारा 24 में बताया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...अब स्टूडेंट्स को मिलेंगे ऑन-जॉब ट्रेनिंग के मौके, यूजीसी ने लॉन्च किया NATS 2.0

रजिस्ट्रेशन शुल्क

AIBE 19 परीक्षा के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3560 रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी को 2560 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।

परीक्षा में इतना अंक लाना जरूरी 

बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित इस परीक्षा में जनरल और ओबीसी कैंडिडेट के लिए न्यूनतम 45% अंक और एसटी-एससी वह दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 40% अंक लाना अनिवार्य है।

ये खबर भी पढ़िए...NEET UG Counselling के पहले राउंड का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

AIBE 19 परीक्षा पैटर्न

इस परीक्षा में सभी प्रश्न मल्टी चॉइस वाले होंगे। परीक्षा 3 घंटे 30 मिनट की होगी। वहीं 80% विकलांगता वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

ऐसे करें AIBE 19 परीक्षा के लिए आवेदन

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एआईबीई 19 के लिए आवेदन कर सकते हैं-

बार काउंसिल ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination पर जाएं।
यहां आपको Registration link AIBE-XIX नाम के लिंक पर क्लिक करना होगा।
अपनी ईमेल आईडी से लॉग इन करें और पंजीकरण फॉर्म भरें।
अब निर्धारित दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।
अब फाइनल कॉपी को डाउनलोड करके अपने पास रख लें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

AIBE 19 Exam AIBE 19 Exam 2024 एआईबीई 19 रजिस्ट्रेशन 2024 AIBE 19 Registration 2024 एआईबीई 19 आवेदन प्रक्रिया AIBE 19 Application Process बार काउंसिल ऑफ इंडिया ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन