BHOPAL. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने एग्रीकल्चर ऑनलाइन कोर्स ( Agriculture Online Course ) में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। स्टूडेंट इग्नू की वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। प्रोग्राम में सर्टिफिकेट कोर्स 6 महीने, डिप्लोमा एक साल के लिए, UG-PG समेत 16 कोर्स यूनिवर्सिटी चला रही है।
इन कोर्स के लिए मांगे आवेदन
ignou ने जैविक खेती, डेयरी फार्मिंग, मधुमक्खी पालन, पोल्ट्री प्रोडक्शन, कृषि नीति और रेशम उत्पादन जैसे कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं। ignou इसके अलावा एग्रीकल्चर मैनेजमेंट, जल और वॉटरशेड मैनेजमेंट के साथ डेयरी टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स की डिग्री भी देता है।
एडमिशन के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- ignou की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाइए।
- होम पेज पर अपडेट कोर्स के लिंक पर क्लिक करिए।
- अगले पेज पर ignou एग्रीकल्चर ऑनलाइन प्रोग्राम के लिंक पर क्लिक करिए।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिंक पर जाइए।
- अपनी डिटेल्स फीड करके रजिस्ट्रेशन करिए।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरिए।
- आवेदन का प्रिंट आउट निकालकर रखिए।
ये खबर भी पढ़िए..
ओपन बुक एग्जाम का ट्रायल करेगा CBSE, 9वीं से 12वीं के बच्चे देंगे पेपर
इन कोर्स की सबसे ज्यादा डिमांड
एग्रीकल्चर स्कूल, ignou के 21 स्टडी स्कूल में से एक है। स्टूडेंट्स इस कोर्स को घर बैठे कर सकते हैं। इग्नू में एग्रीकल्चर के कई कोर्स कराए जाते हैं। हालांकि इग्नू में msc फूड सेफ्टी एंड क्वालिटी मैनेजमेंट की डिमांड सबसे ज्यादा है। इसके अलावा PG डिप्लोमा इन एग्रीबिजनेस, डिप्लोमा इन हॉर्टिकल्चर जैसे कोर्स भी कराए जाते हैं।