/sootr/media/post_banners/681c5012ae50dcddc359dbc6cafc72aa392776735fd4befb375f1ad556fc259b.jpeg)
BHOPAL. पालक महासंघ मध्यप्रदेश पिछले 10 वर्षों से पालकों और छात्रों के लिए कार्यरत है। इसी कड़ी में बुक बैंक योजना को और लाभांवित बनाने के लिए 11 मार्च, शनिवार को चिनार पार्क में बुक एक्सचेंज मेला आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में आप अपने बच्चे की पुरानी बुक्स दान कर सकते हैं और किताबों को एक्सचेंज भी कर सकते हैं। पालक संघ मध्यप्रदेश 2014 से कार्यरत हैं।
सिर्फ भोपाल में हर साल होती हैं 200 करोड़ की कमीशनखोरी
पालक महासंघ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कमल विश्वकर्मा ने बताया कि हर साल मेले का आयोजन किया जाता है। सिर्फ भोपाल में निजी स्कूलों और स्टेशनरियों की 200 करोड़ की कमीशनखोरी हर साल की जाती है। हर साल बच्चों के अभिभावकों को इसी तरह लूटा जाता है। इस पर विराम लगाने के लिए हम यह आयोजन करते हैं। इसके अलावा ऐसे आयोजनों से पर्यावरण संरक्षण भी होता है।
ये भी पढ़ें...
ऐसे करें किताबों का आदान-प्रदान
1. आप अपने बच्चे की बुक्स एक थैले में रखकर उस पर स्कूल का नाम और क्लास लिखें।
2. मेले में आने पर आपको अलग-अलग स्कूल के काउंटर दिखेंगे। यहां स्कूल के वॉलंटियर के पास अपनी एंट्री करवाएं और बुक्स जमा करवा दे। इसके बाद आपको जो बुक्स चाहिए यदि उसी समय उपलब्ध हो तो ले ले। यदि नहीं है तो इंतजार करें।
3. किताबों के आदान-प्रदान में जल्दबाजी न करें और व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में हमारी मदद करें।
4. यदि आप आपस में बुक्स एक्सचेंज करना चाहते हैं, तब भी वॉलंटियर के पास जाकर एंट्री जरूर करवाएं।
5. स्वच्छता का ध्यान रखें, कचरा इधर-उधर न फेंकें।
6. यह भी ही सकता कि आपके बच्चे की क्लास की बुक्स काउंटर पर उपलब्ध न हो। तब भी आप अपनी लाई हुई बुक्स जमा करवा दें। जैसे ही आपकी वांछित बुक्स आ जाएगी, वॉलंटियर आपको कॉल करेंगे।
7. वॉलंटियर का सहयोग करें। वह निस्वार्थ भाव से आपकी सेवा में रहेंगे।
8. किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर पालक महासंघ के पदाधिकारियों से संपर्क करें।