BPSC 69th CCE 2024 के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी, इस दिन से होगा आयोजन

लोक सेवा आयोग ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए साक्षात्कार शेड्यूल जारी कर दिया है। साक्षात्कार का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पूरा कार्यक्रम नीचे देख सकते हैं।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
BPSC इंटरव्यू शेड्यूल
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BPSC 69th CCE Interview Schedule 2024 : लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। यह साक्षात्कार 15 अक्टूबर से शुरू होकर 30 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपने साक्षात्कार की तिथि और समय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...IBPS RRB Clerk Mains Admit Card 2024 जारी, जानें कब होगी परीक्षा

दो पालियों में आयोजित होगा साक्षात्कार

69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए साक्षात्कार दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली सुबह 10:30 बजे शुरू होगी जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे प्रारंभ होगी।

ये उम्मीदवार साक्षात्कार में हो सकते हैं शामिल

यह साक्षात्कार प्रक्रिया उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने 69वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा, बाल विकास परियोजना अधिकारी मुख्य (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा, वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी एवं समकक्ष मुख्य (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा, और पुलिस अवर निरीक्षक (संचालन) एवं पुलिस अवर निरीक्षक (तकनीकी) मुख्य (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

ये खबर भी पढ़िए...प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का शेड्यूल जारी, 1 से 15 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन, बीएड वालों के लिए क्या रहेगा

475 पदों पर होगी भर्ती

इस बार BPSC द्वारा कुल 475 पदों की भर्ती की जाएगी। साक्षात्कार का मुख्य उद्देश्य उम्मीदवारों के व्यक्तित्व, संचार कौशल और विषय ज्ञान का आकलन करना है। साक्षात्कार में कुल 120 अंक निर्धारित किए गए हैं, जो उम्मीदवारों की अंतिम रैंकिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सरकारी नौकरी government job Bihar Public Service Commission बिहार लोक सेवा आयोग bpsc recruitment bpsc BPSC Recruitment 2024 बीपीएससी बीपीएससी 2024 बीपीएससी साक्षात्कार BPSC Interview