CA Foundation and Inter Exams September 2024: भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान ( The Institute of Chartered Accountants of India ) चार्टर्ड अकाउंटेंट ( Chartered Accountant ) का नोटिफिकेशन आ गया है। ICAI ने सितंबर 2024 में होने जा रहे सीए फाउंडेशन और सीए इंटर एग्जाम का शेड्यूल जारी किया है। अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं और सीए बनना चाहते हैं, तो CA Foundation Exam दे सकते हैं। सीए फाउंडेशन एग्जाम 2024 सितंबर की 13 तारीख से शुरू होगा। वहीं, CA Inter Exam 2024 ग्रुप 1 के लिए 12 सितंबर और ग्रुप 2 के लिए 19 सितंबर से एग्जाम शुरू होंगे। सीए कोर्स रजिस्ट्रेशन फॉर्म वेबसाइट icai.org पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।
सीए एग्जाम डेट
- सीए फाउंडेशन 2024 - 13, 15, 18 और 20 सितंबर 2024
- सीए इंटर 2024 ग्रुप 1 - 12, 14 और 17 सितंबर 2024
- सीए इंटर 2024 ग्रुप 2 - 19, 21 और 23 सितंबर 2024
ये खबर भी पढ़ें...
CAREER COURSE: 12वीं के बाद ये कोर्स कर लिए तो मिलेगा लाखों का पैकेज
सीए फाउंडेशन एग्जाम टाइम
- सीए फाउंडेशन परीक्षा 2024 में पेपर 1 और पेपर 2 एग्जाम दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक कुल 3 घंटे तक चलेगी। पेपर 3 और पेपर 4 की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक कुल दो घंटे होगी। CA Inter के सभी पेपर्स की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 तक 3-3 घंटे की होगी।
ये खबर भी पढ़ें...
CAREER COURSE: ये कोर्स कर लिए तो विदेश जा सकते हैं आप
सीए एग्जाम फीस
- सीए फाउंडेशन कोर्स एग्जाम फीस - 1500 रुपए
- सीए इंटर कोर्स एग्जाम की फीस (सिंगल ग्रुप, 2 को छोड़कर) - 1500 रुपए
- इंटर फीस (दोनों ग्रुप के लिए/ यूनिट 2) - 2700 रुपए
ये खबर भी पढ़ें...
फ्री कोचिंग में IAS-IPS करते हैं मेंटरिंग, 350 कॉम्पिटेटिव एग्जाम में हुए सक्सेस, 23 बने आईएएस
जरूरी तारीखें
- डिटेल सीए इंटर सीए फाउंडेशन
- ऑनलाइन फॉर्म भरने की शुरुआत - 7 जुलाई - 28 जुलाई
- अप्लाई करने की लास्ट डेट - 20 जुलाई - 10 जुलाई
लेट फीस के साथ ऑनलाइन - एग्जाम फीस भरने की आखिरी तारीख - 23 जुलाई - 13 अगस्त
- फॉर्म करेक्शन - 24 से 26 जुलाई - 14 से 16 अगस्त