फ्री कोचिंग में IAS-IPS करते हैं मेंटरिंग, 350 कॉम्पिटेटिव एग्जाम में हुए सक्‍सेस, 23 बने आईएएस

मध्यप्रदेश की एकमात्र संस्था जो आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंटस् के आईएएस,आईपीएस बनने का सपना फ्री में पूरा करवाती है। प्रतिज्ञा संस्था पिछले कई सालों से हजारों स्टूडेंट को फ्री एजुकेशन कोचिंग दे रही है

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
pratigya ias academy free coaching

pratigya Institution free coaching

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

pratigya ias academy free coaching-  यूपीएससी सिविल सर्विसेज ( UPSC Civil Services ) की परीक्षा क्रैक करना हर व्यक्ति का सपना होता है। परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सके और इसमें सिलेक्शन हो सके इसके लिए कैंडिडेट कोचिंग सेंटर का सहारा लेते हैं। हर एक उम्मीदवार की पारिवरिक स्थिति मजबूत नहीं होती है, जिसके कारण वह कोचिंग क्लासेस की महंगी फीस के चलते आईएएस - आईपीएस बनने का सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) की एकमात्र संस्था जो आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंटस् के आईएएस,आईपीएस ( IAS/IPS ) बनने का सपना फ्री में पूरा करवाती है। प्रतिज्ञा आईएएस अकादमी ( pratigya iaS academy ) पिछले कई सालों से हजारों स्टूडेंट को फ्री-कोचिंग ( free coaching ) दे रही है, जिसका ओपन सेमीनार 19 जून को है जिसनें आप भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 

19 मई को होने वाला है ओपन सेमीनार

हर स्टूडेंट को एग्जाम को लेकर डाउट होते हैं, डाउट को क्लियर करने के लिए  और स्टूडेंट की बेहतर तैयारी के लिए इस संस्था से आईएएसऔर आईपीएस बन चुके स्टूडेंट को बुलाया गया है। जिसमें  यूपीएससी में सफलता पाने वाले सभी कैंडिडेट बताएंगे कि उन्होंने यूपीएससी के लिए कैसे तैयारी की थी और किन परेशानियों का उन्होंने सामना किया था... साथ ही जो भी यूपीएससी और एमपीपीएस की तैयारी कैसे कर सकते हैं कितने घंटे पढ़ना है, ये सभी आपको बताएंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

Social media की डर्टी पिक्चर, अनसोशल एलीमेंट के निशाने पर नाबालिग

10 साल पहले हुई शुरूआत 

इस संस्था की शुरूआत 10 साल पहले डॉ. अनिल कुमार उपाध्याय ने की थी। संस्था में एक साल में 200 स्टूडेंटस् को दाखिला मिलता है, साथ ही कोचिंग में पढ़ाने के लिए दिल्ली और प्रयागराज के शिक्षकों की टीम है, जो स्टूडेंटस् के डाउट को आसानी से क्लियर करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

UPSC Prelims Tips : चार बार IFS का कटऑफ हासिल करने वाले अफसर ने बताया UPSC का मास्टर प्लान

फ्री मिलती है ये सुविधा

प्रतिज्ञा आएएस अकादमी में स्टूडेंट को फ्री सुविधा मिलती है जिसमें लाइब्रेरी का प्रयोग फ्री में कर सकते हैं इसमें फ्री WI-FI, AC की सुविधा, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री बुक्स सुविधा.. साथ ही हिंदी और अंग्रेजी के न्यूज पेपर भी यहां पर मिल जाएंगे। 

350 कैंडिडेट कर चुके हैं upsc OR MPPSC क्लियर

प्रतिज्ञा आएएस अकादमी से 10 सालों में 350 कॉम्पिटेटिव एग्जाम में सक्‍सेस हुए हैं। 2019 में निर्मल तिवारी ने एमपीपीएससी क्लियर किया था, साथ ही वेदांत कुमार गौतम ने एमपीपीएससी 2020 में 12वीं रैंक हासिल कि थी। प्रतिज्ञा आएएस अकादमी में अभी तक 23 आईएएस बने हैं।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Free Coaching फ्री कोचिंग यूपीएससी सिविल सर्विसेज UPSC Civil Services pratigya iaS academy प्रतिज्ञा आएएस अकादमी pratigya ias academy free coaching