दुनिया के सबसे कठिन इम्तिहानों में से एक भारत का यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ( UPSC ) लाखों लोगों का सपना होता है, लेकिन सिर्फ कुछ ही इसे पूरा कर पाते हैं। UPSC की परीक्षा देने का सही तरीका न मालूम होने के कारण कई योग्य उम्मीदवार भी इस परीक्षा को पास करने से चूक जाते हैं। लेकिन अब इस वजह से कोई उम्मीदवार परीक्षा पास करने से नहीं चूकेगा, क्योंकि आईएफएस ऑफिसर रमेश बिश्नोई ( IFS Ramesh Bishnoi ) ने UPSC Prelims क्लियर करने का मास्टर प्लान बताया है। IIT Bombay के पूर्व छात्र IFS रमेश बिश्नोई ने लगातार 5 बार UPSC प्रीलिम्स पास किया है। इसके अलावा 4 बार IFS कटऑफ भी हासिल किया है।
UPSC प्रीलिम्स टिप्स
IFS रमेश बिश्नोई ने संघ लोक सेवा आयोग के प्रीलिम्स को पास करने के लिए परीक्षा से एक महीने पहले कुछ खास टिप्स ( UPSC Prelims Tips ) दी है। यह टिप्स परीक्षा पास करने में बहुत मददगार हो सकती है-
रीड, रिवाइज और टेस्ट - सबसे कारगर मंत्र
IFS अफसर रमेश बिश्नोई ने UPSC Prelims के लिए रीड, रिवाइज और टेस्ट यानी पढ़ना, दोहराना और टेस्ट देने को सबसे कारगर मंत्र बताया है। उन्होंने कहा- परीक्षा के कुछ दिनों पहले उम्मीदवार नई अध्ययन सामग्री खरीदने से बचें और पहले से ही कवर किए गए पाठ्यक्रम को दोहराते रहें।
मॉक टेस्ट लें
IFS अधिकारी ने प्रीलिम्स में बैठने से पहले गलतियों को पहचानने और उन्हें दूर करने के लिए अधिक से अधिक "मॉक टेस्ट" देने की बात कही है। सभी उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट लेने चाहिए।
नोट्स बनाएं
नई उपयोगी जानकारियों और मुख्य विषयों के ऑनलाइन/ऑफ़लाइन नोट्स बनाएं। इसके अलावा अपनी गलतियों के भी नोट्स बनाते रहे। IFS अधिकारी के अनुसार यह अंतिम समय में रिवीजन के लिए बहुत काम आएगा और आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा।
गुणवत्ता पर दें ध्यान
बिश्नोई ने क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी ( Quality over Quantity ) पर जोर देने की बात कही है। उन्होंने कहा ऐसे विषयों या कामों से बचना चाहिए जो समय बर्बाद करे। इसके अलावा पिछले पेपर्स के आधार पर, उन प्रश्नों, सूचनाओं और विषयों को प्राथमिकता दें जिनके आने की संभावना अधिक हो।
पुराने प्रश्नपत्र सॉल्व करें
अफसर रमेश बिश्नोई की टिप है कि पिछले 10 वर्षों के यूपीएससी प्रारंभिक प्रश्न पत्रों (UPSC Prelims Question Paper ) का विश्लेषण करें। कई प्रश्न और विषय दोहराए जाते हैं। PYQs (पिछले वर्ष के प्रश्न) का अभ्यास करके, आप अपने स्कोर में काफी सुधार कर सकते हैं।
राजनीति, भूगोल और अर्थव्यवस्था की अच्छी समझ
IIT Bombay के पूर्व छात्र ने यूपीएससी उम्मीदवारों को राजनीति, भूगोल और अर्थव्यवस्था की अपनी समझ को मजबूत करने की सलाह दी। उनके अनुसार इससे निवेश किए गए समय पर उच्च रिटर्न मिलेगा और आवश्यक प्रश्नों में आसानी होगी।
UPSC को सरप्राइज पसंद
आईएफएस अधिकारी ने यह भी कहा कि "यूपीएससी को आश्चर्य पसंद है"। उन्होंने विभिन्न प्रश्न पैटर्न से अवगत होने के लिए विभिन्न कोचिंग सेंटरों से मॉक टेस्ट लेने की सलाह दी। इससे उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन शांत रहने में मदद मिलेगी, भले ही प्रारूप आश्चर्यचकित कर देने वाला हो।
ये खबर भी पढ़िये...
बिना UPSC पास किए कैसे बना IAS, आपको हैरान कर देगी ये कहानी
16 जून को है upsc pre 2024
UPSC Prelims 2024 की परीक्षा 16 जून को होने वाली है। परीक्षा के एक महीने पहले IFS अधिकारी द्वारा साझा की गई यह टिप्स उम्मीदवारों के लिए गोल्डन टिप्स सिद्ध हो सकती है।
ये खबर भी पढ़िये...
इस राज्य में फ्री में कर सकते हैं UPSC की कोचिंग, जानिए कैसे ?
thesootr links
UPSC प्रीलिम्ल