इस राज्य में फ्री में कर सकते हैं UPSC की कोचिंग, जानिए कैसे ?

UPSC सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक है। लाखों उम्मीदवार इसके लिए सालों-साल तैयारी करते हैं। इसमें काफी पैसा भी खर्च होता है। देश में एक राज्य ऐसा भी है जहां आप फ्री में UPSC की कोचिंग कर सकते हैं।

author-image
Rahul Garhwal
New Update
upsc
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Free UPSC Coaching

BHUBNESWAR. लाखों उम्मीदवार सालों-साल UPSC की तैयारी करते हैं। UPSC सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक है। इसकी कोचिंग में काफी पैसा भी खर्च होता है, लेकिन ओडिशा सरकार UPSC की फ्री कोचिंग ( UPSC Free Coaching ) का मौका दे रही है।

ODHE ने जारी किया नोटिस

ओडिशा हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ( ODHE ) ने फ्री UPSC सिविल सर्विसेज कोचिंग के लिए नोटिस जारी किया है। इसमें पात्रता मानदंड, एज लिमिट, शैक्षणिक योग्यता, परीक्षा केंद्र और योजना के हकदार उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया जैसे जरूरी जानकारी दी गई हैं। कोचिंग की अवधि अस्थायी रूप से जून 2024 से अप्रैल 2025 के बीच कैलेंडर महीनों तक रहेगी।

ये अनिवार्य

  • उम्मीदवार 1 फरवरी 2024 तक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • उम्मीदवार ओडिशा का स्थायी निवासी हो और डोमिसाइल सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • 1 फरवरी 2024 को उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम एज लिमिट में छूट मिलेगी।

कैसे कर सकते हैं UPSC की फ्री कोचिंग ?

  • उम्मीदवारों को dheodish.gov.in या samsodish.gov.in पर जाना होगा।
  • कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म (CAF) भरना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 2 अप्रैल 2024 है।
  • आवेदकों का चयन एंट्रेंस एग्जाम के जरिए किया जाएगा।
  • 5 मई को UPSC फ्री कोचिंग के लिए एंट्रेंस एग्जाम होगा।
  • 200 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

ये सुविधा भी मिलेगी

प्री-क्वालीफाइंग प्रवेश परीक्षा में पास होने वाले 200 उम्मीदवारों का फ्री कोचिंग के लिए सिलेक्शन होगा। 33 प्रतिशत सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगी। कोचिंग के दौरान भुवनेश्वर में भोजन और हॉस्टल की सुविधा मिलेगी। ये पूरी तरह से एक आवासीय कोचिंग योजना है, इसलिए डे स्कॉलर को अनुमति नहीं मिलेगी। एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस UPSC सिविल सेवा परीक्षा पर आधारित होगा।

ये खबर भी पढ़िए..

इस राज्य में परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को घर से लानी पड़ेगी आंसर शीट

ये उम्मीदवार नहीं कर सकेंगे अप्लाई

उम्मीदवारों को हर महीने न्यूनतम 90 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। जिन उम्मीदवारों ने पहले ही 2023-24 के योजना के तहत कोचिंग ली है, वे आवेदन नहीं कर सकेंगे।

( Free UPSC Preparation | UPSC Civil Services Exam )

UPSC Free UPSC Coaching UPSC Free Coaching UPSC Civil Services Exam Free UPSC Preparation ODHE